युवराज के पिता ने अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देने से पहले सचिन के सामने रखी थी ऐसी शर्त, कुछ इस तरह दी थी ट्रेनिंग

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने जो कारनामा कर दिखाया है उससे आज हर जगह उन्हीं की तारीफ हो रही है। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 34 साल बाद एक बार फिर से इतिहास दोहरा दिया है।

अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के नक्शे कदम पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां अर्जुन तेंदुलकर को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने के पीछे पिता सचिन तेंदुलकर का भी हाथ है तो वहीं युवराज सिंह (Yuvraj Singh ) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) का भी बहुत बड़ा सहयोग है। अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी डेब्यू में ही 120 रनों की शानदार पारी खेली है।

ट्रेनिंग देने से पहले सचिन से करवा ली थी ये शर्त

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भारती घरेलू टूर्नामेंट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए सभी का दिल जीत लिया है। अर्जुन तेंदुलकर के शतक जड़ने के बाद युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन के साथ ट्रेनिंग के दौरान बिताए कुछ पलों को साझा किया है।

युवराज सिंह ने कहा,

“सितंबर के शुरुआती हफ्ते में मुझे यूवी का कॉल आया था उसने कहा डेड! अर्जुन 2 हफ्ते के लिए चंडीगढ़ में रहेगा और सचिन ने कहा है कि आप उसे ट्रेन करें। जिसके बाद मैंने युवराज से कहा कि मैं सचिन को कैसे मना कर सकता हूं लेकिन मेरी एक बहुत बड़ी सजा है तुम्हें तो युवराज पता ही है कि मैं अपनी ट्रेनिंग के दौरान किसी की दखलअंदाजी देना पसंद नहीं करता हूं।”

कुछ इस तरह दी थी ट्रेनिंग

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि मैंने उसे सुबह 5 बजे उठने के लिए कहा और 2 घंटे दौड़ लगाने के लिए कहा। अर्जुन बॉडी वेट एक्सरसाइज भी किया करते थे। वही योगराज सिंह ने कहा कि,

” मैंने अर्जुन से कहा कि तुम 15 दिन यह भूल जाओ कि तुम एक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हो। तुम इस वक्त अपने पिता के साए से बाहर आओ हालांकि उसने मुझे नेट से प्रभावित कर दिया,लेकिन पेस से मुझे प्रभावित नहीं कर पाया। मैंने उसकी आक्रामक बल्लेबाजी देखी तो मैंने सोच लिया कि यह बेहद ही अच्छा खिलाड़ी बनेगा और मैंने तुरंत ही सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को बताया।”

इसे भी पढ़ें-रणजी डेब्यू में अर्जुन ने तोड़ा अपने पिता सचिन तेंदुलकर का सबसे ख़ास रिकॉर्ड, जानें कौनसा

- Advertisment -

Most Popular