टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं टीम की कप्तानी संभालने के बाद से रोहित शर्मा का फॉर्म लगातार गिर रहा है वह इन दिनों तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे हैं और कभी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी संभालने वाले रोहित कई मौकों पर स्टार्ट को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा टीम को बड़े मुकाबलों में उठाना पड़ा है आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा का फॉर्म काफी निराशाजनक रहा था.

ऋतुराज गायकवाड बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान

ऋतुराज गायकवाड भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे हैं उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है भारतीय टीम में भविष्य को देखते हुए ऋतुराज गायकवाड को बिजली से कप्तानी सौंप सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र अब 36 साल की हो चुकी है और 2023 वनडे विश्वकप लगभग उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है और ऋतुराज गायकवाड इस लिस्ट में फिलहाल आगे नजर आ रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का है अनुभव

ऋतुराज गायकवाड घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के कप्तान हैं और उन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है एक वरिष्ठ खिलाड़ी के नाते वह टीम को मजबूती से संभाल सकते हैं. कप्तानी के बाद उनका महाराष्ट्र के लिए प्रदर्शन भी शानदार रहा है, इस दौरान उनका बल्ला भी अच्छा चला और टीम में भी कई मौकों पर कामयाबी हासिल की है.

आईपीएल में मिल सकती है सीएसके की कप्तानी

ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है और उनका आईपीएल में प्रदर्शन पिछले तीन सीजन में बहुत शानदार रहा है. सीएसके फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा है और वह सीएसके की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *