TMKOC Facts: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) सीरियल आज कॉमेडी के साथ-साथ पारिवारिक शो भी बनता जा रहा है. ये शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और काफी पॉपुलर भी हो चूका है. इस शो के कई ऐसे कलाकार हैं जो आपस में एक दुसरे के रिश्तेदार हैं. कुछ कलाकार रियल लाइफ में अलग ही काम करते है, आइये जानते है इनकी जिन्दगी से जुड़ी कई बाते जो बहुत ही कम लोग जानते हैं.
TMKOC Facts जेठालाल और चम्पक चाचा
जेठालाल की जबर्दस्त भूमिका निभाने वाले कलाकार दिलीप जोशी अपने ऑनस्क्रीन पिता चम्पकलाल जिनका रियल नाम अमित भट्ट है, यह जेठा से उम्र में 4 साल बड़े है. दिलीप जोशी 54 के है और अमित भट्ट 49 साल के है (2022 में).
दिलीप जोशी रियल लाइफ में शादीशुदा है. इनकी पत्नी का नाम जयमाला है. इनके दो बच्चे है बेटा ऋत्विक और बेटी नियति है. अमित भट्ट रियल में एक जवान और बहुत ही हेंडसम है. इनकी पत्नी कृति और दो जुड़वा बेटे है जो एक बार इस शो में काम कर चुके है, तब ये बहुत ही छोटे थे.
TMKOC Facts टप्पू और गोगी का रिश्ता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में टप्पू सेना के लीडर भव्य गाँधी [त्रिपेंद्र] और गोगी जिनका रियल नाम समय साह है. इस शो में तो ये दोनों ही एक दुसरे के पक्के दोस्त है. दरअसल रियल लाइफ में भी ये दोनों चचेरे भाई है. टप्पू और गोगी सहित सभी बच्चे खूब मौज मस्ती करते है. बचपन से लेकर आज युवा अवस्था में भी ये लोग साथ ही कॉलेज जाते है. सोसायटी के सभी तीज त्यौहार भी एक साथ मनाते हैं.
TMKOC Facts भिड़े भाई का रियल नाम और काम
सोसायटी के एकमेव सेकेट्री और अध्यापक आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले भिड़े मास्टर का असली नाम मंदार चंदावरकर है. जो रियल लाइफ में इंजीनियर है. इन्हें बचपन से ही थिएटर और नाटकों का बहुत ही शौक था. कॉलेज के समय इन्होने इंजीनियरिंग की पढाई के साथ-साथ ड्रामा में भी काम किया और इन्ही के साथ काम करने वाली कलाकार
TMKOC Facts दया और सुन्दरलाल
दया भाभी यानि दिशा वकानी और सुंदर लाल जिनका नाम मयूर वकानी है. ये दोनों ही सीरियल में ही नही रियल में भी भाई बहन है. मयूर पेशे से कलाकार है. गुजरात में होने वाली गणतन्त्र दिवस की परेड में ये हर साल झांकी बनाते है. साथ ही वो पीएम मोदी के लिए सूट भी तैयार कर चुके है. दिशा ने अपने भाई के ही नाम वाले बिजनेसमेन मयूर से शादी की है. शादी के बाद से ही दिशा इस शो से दूर है और हाल में एक बच्चे की माँ भी बन चुकी है. दिशा यानि दया बेन को दर्शक बहुत ही मिस कर रहे हैं.