अपने साथ हो रहे अन्याय के चलते गुस्से में संन्यास का ऐलान करेंगे रविचंद्रन अश्विन

आर अश्विन : भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बड़ी बुरी तरह शिकस्त मिली है। टीम इंडिया की चारों तरफ आलोचना हो रही है। जिसमें आलोचना सही टीम न खिलाने को लेकर भी की जा रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन के हिसाब से टीम चुनते हुए बड़ी चूक कर दी थी। रोहित ने रविचंद्रन आश्विन को प्लेइंग XI से बाहर आर उमेश यादव को टीम में खिलाया था। रोहित के इस फैसले ने टीम को बेहद नुकसान पहुंचाया। अब खबरें आ रही हैं कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन BCCI के और मैनेजमेंट के इस रवैये से नाराज होकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

टीम इंडिया से नाराज रविचंद्रन अश्विन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

ऐसे मौके बहुत कम ही देखने को मिलते हैं कि फिट होने बावजूद भी टेस्ट रैंकिंग में 1 गेंदबाज को प्लेइंग XI से बाहर बिठाया जाए। लेकिन जो कहीं नहीं होता वो भारत में होता है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में इस नामुमकिन सी लगने वाली चीज को करते हुए दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन को टेस्ट क्रिकेट के सबसे अहम मुकाबले में प्लेइंग XI से बाहर रखा।

टीम इंडिया ने किया है बुरा बर्ताव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आ आश्विन को न खिलाने का खामियाजा टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप का खिताब गंवा के भुगतना पड़ा है। ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब आ आश्विन के साथ टीम इंडिया और मैनेजमेंट ने इस तरह का बर्ताव किया है। इंग्लैंड के दौरे पर भी आ आश्विन को इसी तरह और इसी बिनाह पर टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर किया गया था। तब पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम के इस फैसले पर सवाल उठाए थे। WTC फाइनल के बाद भी कई दिग्गज ये सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ सहित इन 3 लोगो की कुर्सी छीन रहे जय शाह, तीनों दिग्गजों की कर रहे छुट्टी

 

- Advertisment -

Most Popular