सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को इन 3 कारणों से जल्द मिलेगी टीम इंडिया में जगह

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बेटा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपने पापा के नक्शे कदम पर चल रहा है।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेलते हुए नजर आए हैं। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के शानदार प्रदर्शन को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले को टीम इंडिया में बहुत जल्दी जगह मिलने वाली है। तीन ऐसे को मुख्य कारण है जिसकी वजह से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को जल्द ही टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 131 रन भी बनाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के तौर पर एक अच्छा ऑलराउंडर भी मिल सकता है।

बाएँ हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भारत को जरुरत 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की तेज गेंदबाजी भी उन्हें टीम इंडिया में जल्दी मौका दिला सकती है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपने पिता से अलग है ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में जल्द ही शामिल किए जा सकते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बाए हाथ के तेज गेंदबाज बन चुके हैं इतना ही नहीं बनी चले कम में बल्लेबाजी भी शानदार तरीके से करते हैं। अभी तक तो इन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को वर्तमान समय में एक ऐसे ऑलराउंडर की जरुरत हैं, जो लेफ्ट आर्म से गेंदबाजी करता हो ऐसे में अर्जुन का दावा भारत के लिए खेलने में मजबूत नजर आ रहा हैं.

सचिन के बेटे होने का भी मिल सकता है फायदा

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे होने का भी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को फायदा मिल सकता है। अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं। क्रिकेट के इतिहास में पिता और बेटे की जोड़ी को खेलते हुए एक साथ कई बार देखा है।

सुनील गावस्कर और उनके बेटे रोहन गावस्कर को ही ले लो इतना ही नहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनके बेटे ने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है। अर्जुन तेंदुलकर को इसका भी फायदा बहुत अच्छी तरीके से मिल सकता है।

Read More-टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 7 छक्कों की मदद से जड़ दिया तूफानी अर्धशतक

- Advertisment -

Most Popular