BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कुछ ऐसी हैं भारत की टीम, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

BAN vs IND: इस समय भारत बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर वह बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज जीत चुका है। यह मुकाबला चट्टोग्राम में हुआ। जीत के बाद भी यह बात तो पक्की है कि भारतीय टीम वनडे सीरीज को अपने हाथ से गंवा चुकी है। इसके बाद भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अब देखते हैं इस मैच में भारत की स्क्वाड कैसी होगी।

रोहित शर्मा हुआ बाहर

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड के बारे में अगर बात की जाए तो चोट लगने के कारण रोहित शर्मा पहले ही बाहर हो चुके हैं ज्ञात हो कि उनको दूसरे वनडे मैच में हाथ के अंगूठे पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी की थी और अपना हाफ सेंचुरी लगाई थी। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान रोहित की जगह केएल राहुल से कप्तानी कराई जा सकती है।

विकेटकीपिंग के बारे में बात की जाए तो यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के हवाले की जाएगी। तो वही टेस्ट स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरण और कुलदीप यादव को लिया जा सकता है। इसी के साथ साथ मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को टीम में लिया गया है। पारी की शुरुआत होते ही केएल राहुल और सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

यहां होगा मुकाबला

ज्ञात हो की बांग्लादेश के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है, जिसका पहला मुकाबला 14 दिसंबर को होने वाला है जो कि 18 दिसंबर तक जारी रहेगा। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में यह मुकाबला होगा।

तो वहीं दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर के बीच में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में होगा यह जरूरी है कि बांग्लादेश के बीच 11 मैच अभी तक हो चुके हैं, जिसमें 9 में भारत आगे हुआ है। जबकि दो मुकाबले ड्रॉ हो गए। इसका मतलब है कि भारत टेस्ट मैच में बांग्लादेश के आगे चल रहा है।

यह रही पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

इसे भी पढ़ें-‘ईशान ने तो धागा खोल के रख दिया….’ 210 रन का शानदार दोहरा शतक जड़ ट्विटर पर छाए ईशान किशन, फैंस ने जमकर की तारीफ

- Advertisment -

Most Popular