BCCI ने बड़ा बयान किया जारी, 2024 के टी20 विश्व कप में रोहित-विराट सहित इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती हैं छुट्टी

भारत को वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई (BCCI ) लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रहा है। भारतीय टीम नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड के 10 विकेट से हारी, जिसके बाद टी-20 विश्वकप से भारत अलग हो गया। इसके बाद फैंस से लेकर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय टीम में बदलाव करने की मांग चालू कर दी है। इस बीच बीसीसीआई ने t20 क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाड़ी को लेकर एक बयान दिया है।

सीनियर खिलाड़ी नहीं आएंगे नजर

रोजर बिन्नी की अध्यक्षता वाला बोर्ड अगले साल t20 क्रिकेट में बड़ा परिवर्तन करने वाला है। यह बदलाव भारतीय टीम से ही जुड़ा है। असल में, बोर्ड के एक सूत्र से ज्ञात हुआ है कि बोर्ड अगले का t20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी करेगा। वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को खेलते दिखाई देंगे। भारतीय टीम में गिने-चुने ही खिलाड़ी सीनियर हैं, जिन पर यह गाज गिर सकती है।

इनका नाम शामिल

T20 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन चल रहा है, जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने की बात हो रही है, तो वहीं पर विराट कोहली के लिए साल 2024 का t20 विश्व कप खेलना मुश्किल है। इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन का नाम भी आता है। कार्तिक ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया।

T20 क्रिकेट में भारतीय टीम का कुछ ऐसा होगा स्क्वायड

भारतीय टीम: केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।

इसे भी पढें-रमीज राजा पर फूटा दानिश कनेरिया का गुस्सा, बोले- ‘PCB में इतनी हिम्मत नहीं, जो भारत से पंगे ले…’

- Advertisment -

Most Popular