पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले इस बल्लेबाज को इंग्लैंड का विराट कोहली मानते हैं बेन स्टोक्स

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है इतना ही नहीं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस खिलाड़ी को आने वाले दिनों में किंग कोहली बनने की बात कह दी है।

यह खिलाड़ी बन सकता है किंग कोहली

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने दिए हुए बयान में साफ तौर पर कहा है कि इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की तरह सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

ब्रूक उन सभी दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं जिसे आप सभी प्रारूपों में देखते हैं। इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी ने मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में 109 बनाए हैं जिसकी वजह से आज इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान टीम को करारी हार का सामना कराया है।

इंग्लैंड के खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि ब्रूक के साथ कप्तानी करना बेहद ही आसान रहता है। क्योंकि वह बेहद शानदार प्रदर्शन करता है और अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करता है। वह अपने काम पर फोकस करता है। इतना ही नहीं उन्होंने सितंबर में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

यह खिलाड़ी हमेशा विपक्ष पर दबाव डालना चाहता है। यह खिलाड़ी हमेशा ही अपने टीम के लिए तत्पर रहता है। वही आपको बता दें बेन स्टोक्स ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी तकनीक सरल है।

इसे भी पढ़ें-क्या सच में संजू को मिला आयरलैंड से खेलने का ऑफर? अब खुद Ireland Cricket Board ने बताई सच्चाई

- Advertisment -

Most Popular