टेस्ट क्रिकेट में कोई भी टीम कितने भी ओवर खेल सकती है और इस वजह से एक गेंदबाज कितने भी ओवर इस फॉर्मेट में कर सकता है. दरअसल वनडे में जहां गेंदबाज को 10 ओवर मिलते हैं, वहीं टी-20 क्रिकेट में 4 ओवर मिलते हैं, लेकिन अगर बात टेस्ट की करें, तो इसमें एक गेंदबाज मनचाहे ओवर डाल सकता है.
एक पारी में ही ज्यादा से ज्यादा ओवर करने के चलते गेंदबाजों को इसमें कई बार काफी विकेट हासिल हो जाते हैं. आज हम भी अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन 5 गेंदबाजों की ही बात करने वाले हैं, जिन्होंने एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े प्राप्त किये हुए हैं.
5. जिम लेकर- 37/9
 
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े प्राप्त करने के मामले में पांचवे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज जिम लेकर आते हैं. दरअसल जुलाई 1956 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 459 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया था.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 84 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी, दरअसल जिम लेकर ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और अपने 16.4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 37 रन खर्च करके कुल 9 विकेट हासिल किये. फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी दबाव में बिखर गई और मात्र 205 रन के स्कोर पर आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को पारी और 170 रन के अंतर से जीत लिया था.
 
4. जॉर्ज लोहमैन- 28/9
 
जोहान्सबर्ग में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 1896 में एक मैच खेला गया था, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 482 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया था. जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 151 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए मात्र 28 रन खर्च करके कुल 9 विकेट हासिल किए और उनके द्वारा प्राप्त किये गए यह आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज द्वारा हासिल किये गए चौथे सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं.
दूसरी पारी में भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के 3 विकेट हासिल किये और अफ्रीका की टीम 134 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. मैच को जॉर्ज लोहमैन की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने पारी और 197 रन के अंतर से जीत लिया. इस दिग्गज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट मैच खेले, जिसमे इन्होने 112 विकेट हासिल किये हुए हैं.
3. एजाज पटेल- 119/10 
 
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दिसंबर 2021 में भारतीय टीम के खिलाफ वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में 10 विकेट हासिल करने की उपलब्धि हासिल की थी. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 325 रन का स्कोर बनाया था. उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी में भारत के सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. उन्होंने इस दौरान 47.5 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 119 रन खर्च करके कुल 10 विकेट हासिल किये थे.
उनके द्वारा प्राप्त किये गए यह आंकड़े टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे सबसे बेस्ट आंकड़े हैं. हालांकि एजाज पटेल की यह शानदार गेंदबाजी पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और कीवी टीम पहली पारी में मात्र 62 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी. दूसरी पारी में भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. वहीं दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 167 रन के स्कोर पर आउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 372 रन के अंतर से जीत लिया.
2. अनिल कुंबले 
 
टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े प्राप्त करने के मामले में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे स्थान पर आते हैं. फरवरी 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोटला के मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे. इसके बाद पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 172 रन के स्कोर पर आउट हो गया था.
भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 339 रन का स्कोर बनाया, पाकिस्तान को चौथी पारी में जीतने के लिए 420 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन अनिल कुंबले की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 207 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी. अनिल कुंबले ने 26.3 ओवर की गेंदबाजी में 74 रन खर्च करके कुल 10 विकेट हासिल किये थे. उनकी इस कमाल की गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम यह मुकाबला 212 रन के अंतर से जीतने में कामयाब हो गई थी.
 
1. जिम लेकर 
 
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जिम लेकर के नाम टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े प्राप्त करने का रिकॉर्ड हैं. यह इस लिस्ट के पांचवें स्थान के साथ-साथ पहले स्थान पर भी बने हुए हैं. साल 1956 में उन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर मात्र 53 रन देकर कुल 10 विकेट हासिल किये थे और वह इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिसने एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किये थे.
दरअसल, जिस मुकाबले में इन्होने पहली पारी में 9 विकेट हासिल किये थे, उसी मुकाबले की दूसरी पारी में इन्होने 10 विकेट हासिल कर लिए थे. दूसरी पारी में इन्होने 51.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 53 रन खर्च किये और कुल 10 विकेट हासिल किये. इंग्लैंड ने पहली पारी में 459 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 84 व दूसरी पारी में 205 रन के स्कोर पर आउट हो गया था. मुकाबले को पारी और 170 रन से इंग्लैंड टीम ने जीत लिया था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *