क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल, 65 गेंदों पर खेली 95 रन की विस्फोटक पारी

क्रिस गेल (Chris Gayle) की बढ़िया बल्लेबाजी के डैंडेनॉन्ग के शेपले ओवल में एंडेवर हिल्स और क्वींसलैंड संगठन वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बीच t20 प्रदर्शनी में विक्टोरियन क्रिकेट फैंस ने मजे लिए। गेल के अतिरिक्त इस प्रदर्शनी मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक और पूर्व श्रीलंकाई टेस्ट स्टार तिलकरत्ने दिलशान ने भी भाग लिया। इन दोनों के अलावा प्रदर्शनी मैच में इंग्लैंड के डेविड मिलन का नाम भी था लेकिन वह खेले नहीं थे तो वही क्रिस गेल को फैंस के साथ मैच में ऑटोग्राफ लेते हुए भी देखा गया।

रौद्र अवतार में दिखे गेल

डैंडेनॉन्ग के शेपले ओवल में एंडेवर हिल्स और क्वींसलैंड संगठन वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बीच एक टी-20 प्रदर्शनी में गेल का भयानक रूप देखने को मिला। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के फैंस को मनोरंजित किया। 20 ओवर तक खेल मैदान पर टिक कर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने 65 गेंदों पर 95 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से छह छक्के भी जड़े। ज्ञात हो कि गेल की पारी के वजह से ही एंडेवर हिल्स 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन हासिल कर पाया

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से नहीं खेला, लेकिन अभी तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है कि आईपीएल में उन्हें अब कोई खरीदार भी नहीं मिल रहा है

क्रिस गेल का करियर

ज्ञात हो कि गेल ने 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 t20 मुकाबला अभी तक खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट मैच में 7214 रन वनडे में 10480 रन की पारी में 1899 रन बनाए हैं, तो वहीं 2023 आईपीएल में आरसीबी के मैदान पर वह दिखाई देने वाले हैं। इस बात की पुष्टि एबी डिविलियर्स ने अभी कुछ दिन पहले ही की थी।

इसे भी पढ़ें-बीसीसीआई देने वाली है विराट कोहली को बड़ी खुशी! जल्द बना सकती हैं कप्तान

- Advertisment -

Most Popular