अगर आप 1xBET Online Betting से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक कर अपना अकाउंट बनाए: 1xBET Online Betting
PROMOCODE वाले ऑप्शन पर आपको 1x_1137974 डालना हैं, जिससे आपकों 25000 तक का बोनस मिलेगा. PROMOCODE डालना भूलना नहीं, अन्यथा बोनस नहीं मिलेगा.
ड्रीम 11 में अकाउंट कैसे बनाए (Dream11 me account kaise Banaye) ये सवाल कई क्रिकेट फैंस के मन में आता है. दरअसल, ड्रीम 11 (Dream11) एक ऐसा ऐप है, जिससे कई क्रिकेट फैंस अपनी जिंदगी रातों-रात बदल रहे हैं और करोड़ों रूपये जीत रहे हैं. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में पूरी जानकारी देंगे कि ड्रीम 11 में अकाउंट कैसे बनाए (Dream11 me account kaise Banaye)
Dream11 क्या है ? | What is dream 11
Dream 11 एक Fantasy Sports Game है, इस ऐप में आप Fantasy Cricket, Football और कबड्डी जैसे खेलों को खेल सकते हैं. इस ऐप के जरिये आप अपने पसंदीदा खेलों में कुछ धनराशी इन्वेस्ट कर सकते हैं और अगर आप ने अच्छी टीम बनाई तो आप इस ऐप के जरिये 1 करोड़ रूपये तक की धनराशी को जीत भी सकते हो. भारत में यह Fantasy ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे हर वर्ग के लोग यूज़ कर रहे हैं.
इस fantasy app में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक प्रॉपर knowledge होना बहुत जरुरी है जैसे अगर आप cricket में पैसा लगाते हो तो आपको cricket में रूचि और उसके बारे में नॉलेज होना जरुरी है. आप ड्रीम 11 में प्रैक्टिस मैच भी खेल सकते हैं. और जब आपको समझ आने लगे की मैच कैसे खेलते हैं, तब फिर आप पैसे वाले मैच खेल सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं. आप ड्रीम 11 में अपनी खुद की टीम बना सकते हैं.
ड्रीम 11 में अकाउंट कैसे बनाए | Dream11 me account kaise Banaye
आप सीधे dream11.com पर भी लॉग ऑन कर सकते हैं. वहां आप वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर रजिस्टर करने का विकल्प पा सकते हैं. आप एंड्रॉइड / आईओएस के लिए इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और ड्रीम 11 खाते के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
Dream11 ऐप Google PlayStore पर आपकों नहीं मिलेगा, क्योंकि ये Google Playstore पर नही है. आपको इसके बहुत Fake App मिलेंगे जिससे आपका कोई फायदा नही होगा. आपको Official Dream11 App Game Download करना है. तो हम आपको उसका Link नीचे दे दे रहे है जिसपर जा कर आप उसे आसानी से Download कर सकते है. https://www.dream11.com/download-app?
ड्रीम 11 में अकाउंट बनाने के STEP | Steps to Create Account in Dream11
STEP-1 : अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से dream11 खेलना चाहते हैं, तो आप इसकी Official Website पर जाना होगा, जिसमें Account बनाना होगा और अगर आप Mobile में Download किये है, तो Just उसे Open करें.
STEP-2 : Open करते ही आपको Just Signin and New Register का option मिलता है.
STEP-3 : अपना account बनाने के लिए New Register पर जाए, और अपनी Details Fill करें.
STEP-4 : अब आपसे आपका मोबाइल नंबर, नाम और इमेल id मांगेगा, इन सभी Details को Fill कर ले.
STEP-5 : अब Register Button पर Click कर दे, जिसके बाद अब आपके Mobile Number पर एक OTP Massage आएगा. को आपके Mobile Number को Varification Code होता है.
STEP-6 : OTP Conferm होने के बाद आपका Account Succesfully बन जाता है.
STEP-7 : Register होने के बाद अब आप dream 11 के होम में पहुंच जायेंगे. यहां आपकों क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल इत्यादि खेल दिखेंगे, आप अपनी दिलचस्पी वाले खेल में क्लिक कर अपना गेम स्टार्ट कर सकते हैं.
STEP-8 कांटेस्ट join होने के बाद आपको खेल के खत्म होने का इंतज़ार करना होगा, जिसके बाद आपको बताया जायेगा की आपने कितने पैसे जीते हैं. ऐसा नहीं है की आपको फ्री में पैसे मिल जायेंगे, इसके लिए आपको भी पहले पैसे लगाने होंगे जिसके बाद अगर आप जीतते हैं, तभी आपको पैसे मिलेंगे.
dream11 पर टीम कैसे बनाये | how to make team on dream11
(Dream11 me account kaise Banaye) : dream 11 में टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले उस match पर click करना होता है जिस match में आप खेलना चाहते हो.
उसके बाद आपको my teams या create team पर click करना होता है. हम आपकों क्रिकेट सेक्शन से टीम बनाना बताते हैं. जब आप create team पर click करते हैं, तो आपके सामने प्लेयर्स की लिस्ट आ जाएगी. प्लेयर्स choose करने के लिए आपके पास विकेटकीपर, बैट्समैन, आल राउंडर, बॉलर के 4 सेक्शन होते है.
खिलाड़ियों को चुनने की कम से कम और अधिकतम संख्या : विकेटकीपर 1 से लेकर 4 तक बैट्समैन 3 से लेकर 6 तक आलराउंडर 1 से लेकर 4 तक बॉलर 3 से लेकर 6 तक
Dream11 point system | ड्रीम 11 पॉइंट सिस्टम
batting points | बल्लेबाजी अंक run +1 boundary bonus +1 six bonus +2 half-century bonus +8 century bonus +16 Dismissal for a duck -2
Bowling points | गेंदबाजी अंक wicket +25 4 wicket haul bonus +8 5 wicket haul bonus +16 maiden over +8
Fielding points | फील्डिंग अंक catch +8 stumping/ Run out (Direct) +12 Run Out (thrower) +6 Run Out (catcher) +6
Other points | अन्य अंक captain 2x vice captain 1.5x in starting11 +4
ड्रीम इलेवन में टीम बनाने की नियम एवं शर्तें | Terms and conditions in Dream XI
-
- आपके पास total 100 क्रेडिट्स होते है उन 100 क्रेडिट्स की मदद से आपको 11 प्लेयर्स choose करने होते है. जो प्लेयर जितना जायदा वैल्युएबल होगा उसका क्रेडिट भी उतना ही ज्यादा होगा.
- मैच शुरू होने से पहले करीब 30 मिनट पहले ही टीम announce हो जाती है की कौन सा प्लेयर आज खेलेगा और कौन सा प्लेयर नही खेलेगा. आपकों सिर्फ खेलने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है.
- ड्रीम इलेवन में कप्तान बनाने वाले खिलाड़ी को दुगुना पॉइंट मिलते हैं, वहीं उपकप्तान बनाए गए खिलाड़ी को डेढ़ गुना पॉइंट मिलते हैं. अन्य सभी खिलाड़ियों को 1x पॉइंट से ही संतुष्ट रहना पड़ता है.
- ड्रीम इलेवन में बहुत से कंटेस्ट होते हैं, जैसे ग्रैंड लीग, हेड टू हेड आप इनमे से कोई भी लीग को ज्वाइन कर सकते हैं.
- ड्रीम इलेवन में आप जो भी कंटेस्ट ज्वाइन करोगे, उसमे उतने रूपये लिखे होते हैं. आप अपने बैंक अकाउंट से ड्रीम इलेवन अकाउंट को जोड़कर पैसे एड कर सकते हैं.
ड्रीम इलेवन से पैसे कैसे withdraw करें | Dream11 se paise kaise withdraw kare
(Dream11 me account kaise Banaye) : ये बात जानने की उत्सुकता लोगो को सबसे ज्यादा होती है कि ड्रीम इलेवन में पैसे कैसे withdraw करें, तो इसके लिए बहुत आसान प्रोसेस है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे.
STEP-1 : सबसे पहले प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके My Balance ऑप्शन पर जाएं
STEP-2 : फिर Winning सेक्शन में Verify Now पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल ऐड करें
STEP-3 : उसके बाद पहले आपको अपना Mobile Number और Email Address वेरीफाई करे.
STEP-4 : फिर PAN Card verify करना होता है. इसके बाद आप अपनी Bank Account details add करके पेमेंट ले सकते हैं.
STEP-5 : dream11 से अगर आप कोई भी पैसा जीतते है तो आप उस रकम को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.
STEP-6 : जब भी आप अपने ड्रीम इलेवन अकाउंट से पैसे withdraw करोगे, तो 5 मिनट के भीतर आपके अकाउंट में आ जायेंगे.
Dream11 Password Change कैसे करें ? | How to Change Dream11 Password?
(Dream11 me account kaise Banaye) : अगर आप अपने ड्रीम इलेवन अकाउंट में अपने पुराने Password को बदलना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले अपना Account Login करें और My Account Section पर जाना है. जिसमे My Profile में Password Change करने का Option मिल जाएगा आप यहां से अपना नया Password बना सकते है. faq
ड्रीम 11 का मालिक कौन हैं? | Who is the owner of Dream11?
हर्ष जैन और भावित शेठ
ड्रीम 11 में क्या वाकई में 1 करोड़ रूपये जीत सकते हैं? | Can I really win Rs 1 crore in Dream 11?
हाँ, बिल्कुल जीत सकते हैं.
ड्रीम 11 फेक है या रियल? | Is Dream 11 Fake or Real?
ड्रीम 11 रियल गेम है.
ड्रीम 11 जैसा ऐप कैसा बनाए? | How to make an app like Dream11?
किसी भी डवलपर से कहकर आप ड्रीम 11 जैसा ऐप बना सकते हैं.
ड्रीम 11 फ्री में भी खेल सकते हैं क्या? | Can you play Dream11 for free also?
हाँ, ड्रीम 11 में फ्री वाले प्रैक्टिस कांटेस्ट होते हैं.
क्या ड्रीम 11 लीगल है? | Is Dream11 Legal?
हाँ, ड्रीम 11 पूरी तरह लीगल और सरकार से मान्यता प्राप्त है.
क्या ड्रीम 11 प्लेस्टोर में है? | Is Dream11 in Playstore?
नहीं, ड्रीम 11 प्लेस्टोर में नहीं मिलेगा.
ड्रीम 11 किस साईट से डाउनलोड करें? | From which site to download Dream11?
https://www.dream11.com/download-app
ड्रीम 11 ऐप किस साल में बना | In which year was the dream 11 app made?
2008