highest scores made by teams in test: टेस्ट क्रिकेट में टीमों के पास बड़े-बड़े स्कोर बनाने का मौका होता है, क्योंकि इसमें एक टीम जितने चाहे उतने ओवर बल्लेबाजी कर सकती है. हालांकि टीम के पास एक पारी में 10 विकेट ही होते हैं, इसलिए यह दस विकेट जब तक आउट ना हो, तब तक बल्लेबाजी करने वाली टीम खेल सकती है.
अनलिमिटेड ओवर मिलने के चलते कई बार देखा जाता है कि बल्लेबाज बड़े-बड़े स्कोर अपनी टीम के लिए बनाते हैं और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाते हैं. आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में ही बताएंगे.
5. पाकिस्तान- 765 / 6d
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान टीम का नाम शामिल हैं. दरअसल, साल 2009 में 21 से 25 फरवरी के बीच कराची में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 644 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी.
श्रीलंका की पहली पारी के जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 765 रन बनाकर घोषित की थी. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में यूनुस खान ने 313 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं टीम के लिए नाबाद 158 रन विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बनाए थे. दूसरी पारी में जब श्रीलंका की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना चुकी थी, तभी अंपायर ने समय समाप्ति की घोषणा की और यह मैच ड्रॉ हो गया था.
4. वेस्टइंडीज- 790 / 3d
साल 1958 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में एक टेस्ट मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 328 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. पाकिस्तान की पहली पारी के जवाब पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम को मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 790 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया था.
790 रन के इस स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपनी पारी घोषित कर दी, टीम के लिए सर गैरी सोबर्स ने नाबाद 365 रन बनाए थे. वहीं कार्नेड हंट ने 260 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में मात्र 288 रन के स्कोर पर आउट हो गई और इस मुकाबले को एक पारी व 174 रन के अंतर से वेस्टइंडीज की टीम ने जीत लिया था. वेस्टइंडीज द्वारा 790 रन का बनाया गया यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
3. इंग्लैंड- 849
एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद हैं. दरअसल, साल 1930 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 849 रन बना डाले थे. इंग्लैंड के लिए एंडी सेनधम ने 325 रन बनाए थे, वहीं टीम के लिए लेस अमेस ने 149 रन का शानदार शतक बनाया था.
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 286 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी, वहीं दूसरी पारी इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाकर घोषित की थी, वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 408 रन बना लिए थे. यह मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने 849 रन बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया था.
2. इंग्लैंड- 903 / 7d
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर के साथ-साथ दूसरे पायदान पर भी हैं. 1938 में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 903 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. इंग्लैंड के लिए लेनर्ड हुटन ने 364 रन की शानदार पारी खेली, वहीं टीम के लिए मुर्सी लेलैंड ने 187 रन का शानदार शतक लगाया था. जो हार्ड स्टाफ ने भी टीम के लिए 169 रन की नाबाद पारी खेली थी.
इंग्लैंड के 903 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 201 रन बना पाई, वहीं दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम मात्र 123 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक पारी और 579 रन से जीता था.
1. श्रीलंका- 952 / 6d
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका की टीम के नाम हैं. उन्होंने यह बेहतरीन कारनामा भारतीय टीम के खिलाफ 1997 में खेले गए कोलंबो टेस्ट में किया था. दरअसल, इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 537 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी.
जवाब में श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 952 रन बना लिए थे. श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में सनथ जयसूर्या ने 340 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, वहीं टीम के लिए 225 रन रोशन माहनामा ने बनाए थे. अरविंद डी सिल्वा के बल्ले से भी मुकाबले में 126 रन का एक शानदार शतक आया था. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर इतने रन बना डाले थे कि तीसरी पारी भी संभव नहीं हो पाई और यह मैच ड्रॉ में ही समाप्त हो गया था. श्रीलंका के 952 रन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भविष्य में किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है.