Ind Vs Ban: हवा में उड़ी गेंद के कैच होते ही Virat Kohli की आखें रह गईं फटी, वायरल हो रहा खिलाड़ी का रिएक्शन

Ind Vs Ban: आज ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और भारत (Ind Vs Ban) के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच में सबसे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय टीम पहले नंबर पर बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी।

शुरुआत में ही बांग्लादेश ने भारत के 3 विकेट हड़प लिए, जिसमें लिटन दास ने इस तरीके से विराट कोहली का कैच पकड़कर उन्हें आउट किया जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) खुद ये नजारा देख कर दंग रह गए।

लिटन दास ने लपककर पकड़ा कैच

भारतीय टीम पहले तो टॉस हार गई और बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत इतनी खास नहीं हो पाई जितना की सोचा गया था। आठवें ओवर में पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आउट हो गए फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर उतरे, जिसके बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) ने रोहित शर्मा को 11वें ओवर में आउट किया।


तो वहीं इस ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दमदार शॉट मारा और गेंद उनकी हवा में दौड़ने लगी लेकिन एकदम से बांग्लादेश के कप्तान लिटोन दास (liton das) ने भागना शुरू किया और लंबी छलांग लगाकर एक हाथ से ही कैच पकड़ लिया। जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह कैच कप्तान के हाथों पकड़ते हुए देखा तो वह हक्के बक्के रह गए और 2 मिनट तक क्रीज पर ही स्तब्ध हो गए।

पहले ओडीआई मैच में कोहली हुए फ्लॉप

ज्ञात हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) पहले वनडे मैच में फ्लॉप साबित हो गए। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने जोरदार गेंद मारी। उनकी गेंद हवा में उड़ी और बांग्लादेशी कप्तान लिटोन दास (liton das) ने उस गेंद को थाम लिया। ज्ञात हो कि इस साल अभी तक को विराट कोहली ने 9 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनकी बल्लेबाजी की औसत है 184 रन बने हैं इस दौरान उनका औसत 20. 44 रहा।

भारतीय़ टीम का रह चुका है दबदबा

अगर दोनों के बीच खेले गए वनडे मैचों के पुराने मैचों की बात की जाए तो भारतीय टीम इसमें आगे है। दोनों के बीच कुल 35 बार वनडे मैच हुए है, जिसमें भारत का रिकॉर्ड तो अच्छा रहा है। 30 बार भारतीय क्रिकेट ने जीत दर्ज कराई है जबकि पांच बार वनडे में बांग्लादेश जीता है । भारतीय टीम चार बार बांग्लादेश मैच खेलने के लिए पहुंची जिसमें से 3 बार जीत भारतीय टीम को मिली।

भारत की टीम

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, अनामुल हक, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हॉसैन, एबादोत हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, अफीफ हॉसैन

इसे भी पढ़ें-IPL के सामने कुछ नहीं पाकिस्तान का PSL, विनिंग प्राइज में IPL आगे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *