एशिया कप: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। जबकि 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का जल्द ही स्क्वाड का ऐलान हो सकता है।
एशिया कप 2023 की टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है। जबकि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मिल सकती है।
संजू सैमसन को मिलेगी कप्तानी!
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी करते हैं और अपनी कप्तानी में आरआर टीम को फाइनल में भी पहुंचा चुके हैं। वहीं, एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया अपने कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। जिस टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कर सकते हैं। क्योंकि, संजू सैमसन को एक शानदार कप्तान के रूप में देखा जाता है और उनकी अब भारतीय टीम में वापसी भी हो गई है। आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली वनडे सीरीज में संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हो गई और एशिया कप में भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका जा सकती है।
अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है बड़ा मौका
आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है जिसके चलते कुछ युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में चुना गया है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली टी20 में भी युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है। जबकि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी एशिया कप 2023 में बड़ा मौका मिल सकता है। क्योंकि, आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि, उन्हें आईपीएल में उतने मौके नहीं मिले लेकिन एशिया कप की टीम में उन्हें बड़ा मौका मिल सकता है।
एशिया कप 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम इंडिया: संजू सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर, सुयश शर्मा, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, अर्शदीप सिंह और आकाश मधवाल।