आकाश चोपड़ा ने बताया, धवन और ईशान किशन में से किसे मिलनी चाहिए वनडे टीम में जगह

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर गई हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को (2–1) से हरा दिया है। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बहुत ही शानदार वापसी की है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) दोहरा शतक लगा कर इतिहास रच दिया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बहुत बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे मुकाबले के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इशान किशन की इस पारी ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट के लिए मीठा दर्द खड़ा कर दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल को शामिल नहीं किया गया था। गिल की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया था। जिसके बाद ईशान किशन ने अपने मौके का फायदा उठाते हुए सभी को हैरान कर दिया है। अब टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ईशान किशन को कैसे बाहर रख सकते हैं।

धवन को होना पड़ सकता है बाहर

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि ईशान किशन की विस्फोटक पारी के बाद शिखर धवन मुश्किलों में पड़ सकते हैं। क्योंकि टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर नहीं करेंगे।

रोहित शर्मा दूसरी तरफ ओपनर बल्लेबाज के रूप में वापसी करने को तैयार हैं। जबकि केएल राहुल अब मिडल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने लगे हैं। अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ही टीम इंडिया से बाहर जाना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, 12 साल बाद वापसी करेगा ये दिग्गज

- Advertisment -

Most Popular