टीम इंडिया : भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है. इसी सिलसिले में अगस्त और सितंबर के महीने में टीम इंडिया को एशिया कप भी खेलना है. एशिया कप 2023 एक तरह से वर्ल्ड कप 2023 किया प्रैक्टिस टूर्नामेंट होगा.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक मजबूत टीम बनाने के लिए एशिया कप में खेलने उतरेगी इसी को देखते हुए टीम इंडिया में एशिया कप के लिए काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं टीम में सीनियर्स की वापसी हो सकती है तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिलता दिख रहा है वहीं टीम इंडिया में एम एस धोनी को भी बतौर मेंटर जोड़ा जा सकता है.

पंत-राहुल और बुमराह की वापसी

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होती दिख रही है जिसमें चोट से उबर के आ रहे केएल राहुल ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है.  केएल राहुल आई पी एल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे थे. . आई पी एल 2023 के दौरान ही केएल राहुल चोटिल हो गए थे और चोट इतनी ज्यादा थी कि उसके लिए उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पड़ा. सफल सर्जरी के बाद राहुल रिहैब से वापस आ चुके हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल एक भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे उसके बाद उनका काफी इलाज चला और उनके लिगामेंट की सर्जरी हुई हुई सफल सर्जरी होने के बाद ऋषभ पंत फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे जिन्हें देखने से लग रहा था कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं और एशिया कप 2023 के लिए सब टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं इसके चलते उन्होंने वर्ल्ड टेस्स चैंपियनशिप फाइनल और 2022 का वर्ल्ड कप किया था पिछले साल सितंबर के खिलाफ खेला था लौटे हैं और अभी वापस आ चुके हैं वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए उनको एशिया कप 2023 में खेलने का मौका देगी.

एम एस धोनी जुड़ेंगे बतौर मेंटर

टीम इंडिया को तीनों आईसीसी के किताब दिलाने वाले  टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के लिए एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं.  एम एस धोनी और मेंटर टीम से जुड़ सकते हैं. आपको बता दों साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भी एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ और मेंटर जुड़े थे, हालांकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *