IPL में पैसों के लिए जमकर बोलता हैं इस खिलाड़ी का बल्ला, लेकिन देश की शान के लिए खेलने में हो जाता हैं फ्लॉप

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन शानदार रहता है लेकिन बात जब टीम इंडिया के लिए आती है तो कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिलकुल ही खराब हो जाता है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है। आज भी हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करेंगे जिसका प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है लेकिन टीम इंडिया के लिए बेहद ही खराब रहा है। आईपीएल के आने के बाद से कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन में लगातार ऐसा देखा गया है। तो चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जिसका प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है लेकिन देश के लिए बहुत ही खराब रहा है।

आईपीएल में हीरो देश के लिए जीरो

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है केएल राहुल। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी आईपीएल में एक अलग ही लय में दिखते हैं और उनके बल्ले से जमकर रन निकलते हैं। जबकि केएल राहुल को लगातार टीम इंडिया में मौका देने के बाद भी उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है जिसके चलते टीम इंडिया को कई मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। केएल राहुल आईपीएल में जबसे खेल रहे हैं उनका प्रदर्शन हर सीजन शानदार होता गया है लेकिन टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया है। जिसके चलते अब उनको टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।

आईपीएल और देश के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन

बात करें अगर केएल राहुल के प्रदर्शन की तो केएल राहुल अबतक आईपीएल में कुल 118 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 46.78 की औसत से 4163 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.42 का रहा है। जबकि केएल राहुल अबतक आईपीएल में 4 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, बात करें अगर टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के प्रदर्शन की तो राहुल टीम इंडिया के लिए 47 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और जिसमें उनका औसत मात्र 33. 44 का है और उनके बल्ले से अबतक 2642 रन निकले हैं। जबकि केएल राहुल ने 54 वनडे मैचों में 1986 रन ही बनाए हैं।

- Advertisment -

Most Popular