टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज | most fours in test cricket

टेस्ट क्रिकेट में दुनियाभर के कई दिग्गज बल्लेबाजों ने खेला हुआ है और अपने शानदार प्रदर्शन से रनों का अंबार टेस्ट क्रिकेट में लगाया हुआ हैं. इस दौरान बल्लेबाजों के बल्ले से कई बेहतरीन चौके भी निकले हुए हैं. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमे बल्लेबाज छक्कों पर फोकस ना करते हुए सिर्फ चौके लगाने के लिए देखता है.

आज हम आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में ही बताने जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने में टॉप-2 में भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों का कब्जा है.

5. कुमार संगकारा- 1491 चौके

कुमार संगकारा श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने साल 2000 से लेकर 2015 तक कुल 134 टेस्ट मैच श्रीलंकाई टीम के लिए खेले थे, जिसमें उन्होंने 57.4 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 12400 रन बनाए हुए हैं.

कुमार संगकारा के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक और 52 अर्धशतक निकले थे, इन्होने 1491 चौके टेस्ट क्रिकेट में लगाए हुए थे. इस लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में कुमार संगकारा पांचवें स्थान पर आते हैं. इन्होने श्रीलंका के लिए काफी लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की थी. इनकी कप्तानी में श्रीलंका 2011 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी.

4. रिकी पोंटिंग- 1509 चौके

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 168 मैच खेले हुए हैं, जिसमें उन्होंने 287 पारियों में 51.85 की शानदार औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में कुल 13378 रन बनाए हुए हैं. साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हुए हैं.

अगर टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो रिकी पोंटिंग चौथे स्थान पर आते हैं. इन्होने अपने टेस्ट करियर में कुल 1509 चौके लगाए हुए हैं. यह दिग्गज अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी बेहतरीन कप्तानी के लिए भी पहचाना जाता था. इनकी कप्तानी में जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट में नंबर-1 स्थान पर भी रही, वहीं 2 बार इन्होने अपनी टीम को वनडे विश्व कप जिताया.

3. ब्रायन लारा- 1559 चौके

ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. साल 1990 से लेकर 2006 तक इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में खेला था. उन्होंने 131 मैचों की 232 पारियों में वेस्टइंडीज के लिए 52.88 की औसत के साथ कुल 11953 रन बनाए हुए हैं.

इस लेफ्ट हैंड दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हुए हैं. 1559 चौके ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हुए हैं. इन्होने भी वेस्टइंडीज की कप्तानी की, लेकिन उन्हें बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सफलता नहीं मिली.

2. राहुल द्रविड़- 1654 चौके

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 1996 से 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 286 पारियां खेली और 52.31 के शानदार औसत से उन्होंने 13288 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान राहुल द्रविड़ ने 36 शतक बनाए. वहीं इनके बल्ले से 63 अर्धशतक भी निकले थे.

टेस्ट में ‘द वॉल’ का बेस्ट स्कोर 270 रन का रहा है. अगर बात टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने की करें, तो इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम दूसरे स्थान पर आता है. ‘द वॉल’ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1654 चौके लगाए हुए हैं. इन्हें टेस्ट भारतीय टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला.

1. सचिन तेंदुलकर- 2058+ चौके

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 2058+ चौके टेस्ट क्रिकेट में लगाए हुए हैं. उन्होंने भारत के लिए 1989 में डेब्यू किया और 2013 तक भारतीय टीम के लिए खेला. इस दौरान उन्होंने कुल 200 टेस्ट मैच टीम के लिए खेले और कुल 329 पारियां खेली और कुल 53.78 की औसत के साथ कुल 15921 रन बनाए हुए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 51 शतक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में लगाए हुए हैं. वहीं 68 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 248 नाबाद रनों का रहा है, जो इन्होने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह पिछले काफी सालों से मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं.

- Advertisment -

Most Popular