एक क्रिकेटर का असली इम्तिहान टेस्ट क्रिकेट में ही होता है. दरअसल, इस फॉर्मेट में पांच दिन तक खिलाड़ी को मैदान पर अपना 100% देना होता है. टेस्ट क्रिकेट में वही खिलाड़ी सफल होता है, जिसका टेम्परामेंट अच्छा होता है. टेस्ट इतिहास में कई खिलाड़ी तो कुछ मैच खेलकर ही बाहर हो जाते हैं.
हालांकि कुछ बेहतरीन खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर अपना एक बड़ा नाम बना डालते हैं. आज हम टेस्ट क्रिकेट के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों की ही बात अपने इस खास लेख में करने वाले हैं. दरअसल, जिन 5 बल्लेबाजों की हम बात करेंगे, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हुए हैं.
 
5. एलिस्टर कुक- 12472 रन 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर एलिस्टर कुक आते हैं. इन्होने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और साल 2018 में अपने टेस्ट करियर का अंत भी भारतीय टीम के खिलाफ खेलकर ही किया था. अपने 12 साल के टेस्ट करियर में एलिस्टर कुक ने कुल 161 मैच खेले, जिसमें उनकी बल्लेबाजी 291 पारियों में आई थी.
इस दौरान उन्होंने 45.35 की अच्छी औसत से इंग्लैंड के लिए कुल 12472 रन बनाए हुए हैं. इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने अपने करियर में 33 शतक और 57 अर्धशतक भी लगाए हुए हैं. इस दिग्गज बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 294 रन है, जो उन्होंने साल 2011 में भारत के खिलाफ ही बनाया था. एलिस्टर कुक वर्तमान समय में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है.
 
4. राहुल द्रविड़– 13288 रन 
 
राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से भी पहचाना जाता है, दरअसल इनका विकेट हासिल करना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रहता था, जिसके चलते इन्हें ‘द वॉल’ की उपाधि मिली थी. अगर बात टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की करें, तो इसमें यह भारतीय दिग्गज चौथे नंबर पर आता है. राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 286 पारियां खेली और 52.31 के शानदार औसत से उन्होंने 13288 रन बनाए हैं.
अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान राहुल द्रविड़ ने 36 शतक बनाए. वहीं इनके बल्ले से 63 अर्धशतक भी निकले थे. टेस्ट में बेस्ट इस दिग्गज का बेस्ट स्कोर 270 रन का रहा है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत 1996 में की थी और 2012 तक इन्होने भारतीय टीम के लिए खेला. वर्तमान समय में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच है. साथ ही आपको बता दें, कि द्रविड़ ने एक टेस्ट मैच आईसीसी इलेवन के लिए भी खेला हुआ है.
 
3.  जैक कैलिस– 13289 रन  
 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में तीसरा स्थान जैक कैलिस का है, इन्होने 166 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 13289 रन बनाए हुए हैं. इस दिग्गज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक और 58 अर्धशतक भी है. जैक कैलिस ने 1996 से 2013 तक साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने अपना एक टेस्ट मैच आईसीसी इलेवन के लिए भी खेला है.
अगर इस दिग्गज खिलाड़ी के टेस्ट करियर में बेस्ट स्कोर की बात करें, तो वह 224 रनों का रहा है, जो इन्होने श्रीलंका के खिलाफ साल 2012 में केपटाउन के मैदान पर बनाया था. यह दिग्गज ने गेंदबाजी से ही टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 292 विकेट हासिल किये हैं. इन्हें टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहा जाता है.
2. रिकी पोंटिंग– 13378 रन  
 
रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1995 में श्रीलंका के खिलाफ की थी, साल 2012 में उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 17 साल के अपने लंबे करियर में इस दिग्गज बल्लेबाज ने कुल 168 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 287 पारियों में 51.85 की शानदार औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में कुल 13378 रन बनाए हुए हैं.
 
रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हुए हैं. अगर टेस्ट में रनों के मामले में बात की जाए, तो यह दिग्गज दूसरे स्थान पर आते हैं. इस लंबे फॉर्मेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 257 रनों का रहा है. संन्यास के बाद रिकी पोंटिंग फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़े हुए हैं.
 
1. सचिन तेंदुलकर– 15921 रन 
 
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है. भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं इनके टेस्ट करियर का अंत साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था. अपने 24 साल के लंबे टेस्ट करियर में सचिन तेंदुलकर ने कुल 200 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 329 पारियां खेली और कुल 53.78 की औसत के साथ कुल 15921 रन बनाए हुए हैं.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 51 शतक और 68 अर्धशतक अपने टेस्ट करियर में लगाए हुए हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 248 नाबाद रनों का रहा है, जो इन्होने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. फिलहाल सचिन तेंदुलकर काफी सालों से आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *