क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले टॉप-5 कप्तान | most test matches lost as captain

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हमने कई शानदार कप्तान देखें हैं, जिन्होंने बेहतरीन तरीके से अपनी टीम को लीड कर मैच जिताए हैं. हालांकि इस खेल का दूसरा पहलू हार ही है, इसलिए कुछ कप्तानों को टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा शिकस्त भी झेलनी पड़ी है.
एक कप्तान के लिए हार का मुंह देखना बहुत दुखदायी होता है, लेकिन शायद ऐसा कोई कप्तान नहीं होता है, जिसे इस खेल में हार ना मिले. आज इसी के चलते हम आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन 5 कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारे हुए हैं. 

5. एलन बॉर्डर-22 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में पांचवें स्थान पर एलन बॉर्डर आते हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 1984 से लेकर 1994 तक ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की थी, इस दौरान कुल 93 टेस्ट मैचों में इन्हें कप्तानी करने का मौका मिला था.
अपनी कप्तानी में जहां इन्होने ऑस्ट्रेलिया टीम को 32 मैचों में जीत दिलाई थी, वहीं 22 मैच एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हारने पड़े थे. 38 मैच इनकी कप्तानी में ड्रॉ रहे थे और एक मुकाबला टाई भी इनकी कप्तानी में हुआ था. अगर इनके हार के प्रतिशत की बात करें, तो वह 23.65 का रहा है. हालांकि एलन बॉर्डर एक बेहतर कप्तान माने जाते थे, क्योंकि इनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1987 का विश्व कप जीता था. 

4. ब्रायन लारा- 26 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में चौथे स्थान पर ब्रायन लारा का नाम शामिल है. यह दिग्गज बल्लेबाज तो कमाल का था, लेकिन कप्तानी में इन्हें सफलता नहीं मिल पाई. इस बात का पता ऐसे ही चलता है कि इनकी कप्तानी में हार का प्रतिशत 55.21 का रहा है.
इन्होने वेस्टइंडीज की कप्तानी साल 1997 से लेकर 2006 तक की थी, इस दौरान इन्होने कुल 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्हें 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 10 मैच में इन्हें जीत मिली थी. इनकी कप्तानी में 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. भले ही ब्रायन लारा एक अच्छे कप्तान ना रहे हो, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट फैंस बनाए हुए हैं. 

3. जो रूट- 26 

एलिस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद जो रूट को इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी से फैंस को पूरी तरह निराश किया. 2017 से लेकर 2022 तक ही जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड को 26 टेस्ट मैचों में हार मिल गई थी.
बतौर कप्तान उन्होंने कुल 64 टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम को 27 मुकाबलों में जीत भी मिली थी. इस दौरान 11 टेस्ट मैच जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड के ड्रॉ भी रहे थे. इनके हार का प्रतिशत 40.62 का रहा है. टीम की लगातार हार से परेशान होकर जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और अब इंग्लैंड का नया कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है. 

2. स्टीफन फ्लेमिंग- 27 

स्टीफन फ्लेमिंग ने 1997 से लेकर साल 2006 तक न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की थी, इस दौरान उन्होंने कुल 80 मैचों में कप्तानी की थी, 28 मैचों में उन्हें जीत मिली थी, वहीं 27 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 25 मैच इनकी कप्तानी में ड्रॉ भी रहे थे.
 
स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में हार का प्रतिशत 33.75 का रहा है, इनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, साथ ही इन्होने न्यूजीलैंड को 1999 के सेमीफाइनल में पहुंचाया था. इनका नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में लिया जाता है.

1. ग्रीम स्मिथ- 29 

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ का है. इस दिग्गज ने कुल 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से 53 मैच ग्रीम स्मिथ ने जीते थे, लेकिन 29 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 27 टेस्ट मैच ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में इंग्लैंड के ड्रॉ भी रहे थे.
ग्रीम स्मिथ की कप्तानी का जीत प्रतिशत जहां 48.62 का रहा था, वहीं इनके हार का प्रतिशत 26.6 का रहा है. ग्रीम स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में से 108 टेस्ट मैच में तो साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी, वहीं एक टेस्ट मैच में इन्होने आईसीसी इलेवन की कप्तानी की थी. ग्रीम स्मिथ के जीत का प्रतिशत टेस्ट में काफी अच्छा है, इसलिए इन्हें टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सफल कप्तान माना जाता है.
- Advertisment -

Most Popular