बार-बार फ्लॉप साबित क्यों हो रहे ऋषभ पंत? आशीष नेहरा ने बताई वजह

गलतियां इंसान से ही होती है यह तो हम सबने सुना है. मगर एक ही गलती जब कोई बार बार करें तब उसे गलती नहीं लापरवाही कहे तो गलत नहीं होगा. ऋषभ पंत इन दिनों कुछ ऐसे ही हालात से गुजर रहे है. आलम यह है की टीम इंडिया के कई दिग्गजों ने अब ऋषभ पंत को भारत की टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाने तक की बात कह डाली है.

ऐसा ही कुछ बयान सामने आया है क्रिकबज को दिए भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा की इंटरव्यू से, नेहरा ने कहा ऋषभ पंत लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे है, गेंदबाजों ने उनकी कमज़ोर कड़ी को पकड़ा है और यही चिंता का विषय बना हुआ है.

ऋषभ पंत टैक्टिकल बदलाव कर सकते  

RISHABH PANT
RISHABH PANT

आशीष नेहरा ने क्रिकबज से बात करते हुए अपने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि ऋषभ पंत टैक्टिकल बदलाव कर सकते है. वह क्रीज़ का इस्तेमाल करते हुए तय कर सकते हैं कि उन्हें कहाँ खड़े रहकर शॉर्ट खेलना है. मेरे हिसाब से वह ऑफ स्टंप की तरफ बढ़ सकते है ताकि गेंद के करीब आ सकें, जिससे वह पूरी क्षमता के साथ गेंद को हिट कर सकते हैं.

हम सभी देख सकते हैं कि कैसे गेंदबाजों ने ऋषभ पंत की कमज़ोर कड़ी को पकड़ा है और लगातार ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों से उनका शिकार कर रहे हैं. टी20 क्रिकेट में यह एक पैटर्न बन गया है, और मेरे लिए चिंता की बात यह है कि वह इस पैटर्न को तोड़ नहीं पा रहे हैं.”

वक़्त हैं पंत के पास अपनी फॉर्म सुधारने के लिए

rishabh-pant

आशीष नेहरा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे कोई कारण नज़र नहीं आ रहा की भारतीय टीम ऋषभ पंत के बिना अच्छा नहीं खेल सकती या बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकती. वैसे पंत के पास अभी काफी मौके है अपनी फॉर्म ठीक करने के लिए, टीम इंडिया को अभी टी20 विश्व कप से पहले कई सारे टी20 मैच खेलने हैं वहां अगर ऋषभ पंत चोटिल नहीं होते है तो उनके पास काफी मौके है टीम में वापसी करने के लिए.”

- Advertisment -

Most Popular