umran malik rishabh pant

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन इन तीनों ही मैचों में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कप्तान ऋषभ पंत ने मौका नहीं दिया है. सोशल मीडिया में फैंस लगातार उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपको अपने इस खास लेख में उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे, जिसके चलते कप्तान ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे हैं.

उमरान मलिक का ज्यादा इकोनॉमी रेट 

umran malik rishabh pant
umran malik rishabh pant

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कुल 14 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.03 रहा था.

भले ही उमरान मलिक को आईपीएल 2022 में विकेट मिले हो, लेकिन उनका खराब इकोनॉमी रेट कप्तान ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का भरोसा नहीं दिला पा रहा है.

तेज गेंदबाजी को अच्छा खेलते साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज 

Team India

साउथ अफ्रीका की पिचें तेज गेंदबाजो को मददगार होती है, इसलिए अफ़्रीकी बल्लेबाज शुरूआत से ही तेज गेंदबाजी खेलने के आदि होते है, उन्हें तेज गेंदबाजी खेलने में ज्यादा मुश्किले नहीं आती है. यह बात सीरीज शुरू होने से पहले टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने भी की थी.

कप्तान ऋषभ पंत भी अच्छे से जानते हैं कि उमरान मलिक की 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार अफ़्रीकी बल्लेबाजों को ज्यादा तंग नहीं करेगी, इसलिए वह उमरान पर भरोसा नही दिखा पा रहे हैं.

हर्षल पटेल, आवेश खान और भुवनेश्वर का शानदार फॉर्म 

Rishabh Pant

हर्षल पटेल, आवेश खान और भुवनेश्वर कुमार तीनों का ही आईपीएल 2022 काफी अच्छा गया था. तीनों ने ही अपनी टीमों के लिए जमकर विकेट निकाले थे और जीत दिलाई थी. अफ्रीका सीरीज में भी अब तक इन तीनों गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

शानदार फॉर्म की वजह से इन तीनों तेज गेंदबाजों को सीरीज में उमरान मलिक से पहले मौका दिया गया और अब इनके लगातार अच्छा करने की वजह से अब तक सीरीज में उमरान मलिक को मौका नहीं मिल पाया है.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *