Pak vs Ind: रावलपिंडी के मैदान में पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak vs Ind) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हुआ। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इस कदर की बल्लेबाजी की, जिसको देखकर सभी लोग भौचक्के रह गए हैं।
उनकी बल्लेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि पहली पारी में इंग्लैंड के 657 रनों पर पाकिस्तानी टीम ने 579 रन अपनी झोली में भरे, तो वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 150 रन को पार किया।
बाएं हाथ की बल्लेबाजी देख हैरान लोग
बता दें कि वैसे तो जो रूट (Joe Root) हमेशा दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के दौरान उन्होंने लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी कि उनका यह अंदाज देखकर हर कोई भौचक्का रह गया। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज ज़ाहिर महमूद की गेंद पर बाएं हाथ से बल्लेबाजी की और ऐसा स्वीप शॉट मारा कि दर्शक के साथ खुद गेंदबाज भी उस गेंद को देखते रह गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उनके इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है और अब उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। दरअसल, कई बार प्रैक्टिस के दौरान रूट लेफ्ट हेंड से बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से आज उन्होंने आसान विकेट समझ लेफ्ट हेंड बल्लेबाजी को टेस्ट मैच में भी उतार दिया।
जो रूट (Joe Root) के करियर के बारे में बात की जाए तो जो रूट (Joe Root) के बैटिंग करियर में उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10600 रन बनाए हैं इसमें इनका अब तक का हाईएस्ट स्कोर 254 रन का रहा है।
तो वहीं वनडे मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 158 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनका स्कोर 6207 का है। उन्होंने 32 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 893 रन बनाए हैं।
अगर जो रूट (Joe Root) के बॉलिंग करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 125 टेस्ट मैच में 47 विकेट हासिल किए हैं। 158 वनडे मैच में 26 विकेट लिए हैं, तो वही T20I के 32 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं।
Joe Root decides to bat left-handed 😳#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/GOvnkof54B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2022
इसे भी पढ़ें-IPL के सामने कुछ नहीं पाकिस्तान का PSL, विनिंग प्राइज में IPL आगे