रोहित-विराट की वजह से विश्वकप 2023 में इन 3 युवा खिलाड़ियों को नहीं दिया जाएगा मौका

World Cup 2023: T20 विश्व कप 2022 (World Cup 2023) मे टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब सभी भारतीय फैंस की सारी उम्मीदें वनडे विश्व कप 2023 पर टिकी हुई है। अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप में भारतीय टीम इसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ने वाली है।

वनडे विश्व कप 2023 की अगुवाई भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस पारी की शुरुआत करेंगे और तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि तीन ऐसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) मे रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

यशस्वी जयसवाल

युवा लेग स्पिन गेंदबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार तरीके से करते हैं। अंडर-19 लेवल पर इन्हें कई बार गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।

इन्होंने अभी तक 23 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 547 रन बनाए हैं और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि इन्हें रोहित और विराट कोहली की वजह से वनडे विश्व कप 2023 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

तिलक वर्मा

इस लिस्ट में तिलक वर्मा (Tilak Verma) का भी नाम शामिल है तिलक वर्मा (Tilak Verma) को रोहित और विराट कोहली की वजह से वनडे विश्वकप 2023 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

तिलक वर्मा (Tilak Verma) आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं। यह बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। अभी तक इन्होंने 14 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें 397 रन बनाए हैं 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

सरफराज खान

वही इस लिस्ट में सरफराज खान (sarfaraz khan) का भी नाम शामिल है सरफराज खान को रोहित और विराट कोहली की वजह से वनडे विश्वकप 2023 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

सरफराज (sarfaraz khan) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार तरीके से बल्लेबाजी भी करते हैं। सरफराज ने अभी तक 46 आईपीएल मुकाबले खेले हैं,जिसमें 532 रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक भी शामिल है।

Read More-रणजी डेब्यू में अर्जुन ने तोड़ा अपने पिता सचिन तेंदुलकर का सबसे ख़ास रिकॉर्ड, जानें कौनसा

- Advertisment -

Most Popular