विश्व कप 2023 में नंबर-4 पर खेलने के हैं दावेदार हैं ये 3 बल्लेबाज, सूर्या का दावा सबसे मजबूत

साल 2023 के अक्टूबर महीने में विश्व कप (World Cup) शुरू होने वाला है, जो कि 50 ओवर का होगा। इसमें काफी चौंकाने वाली बात सामने आई है। विश्व कप भारत में ही आयोजित किया जाएगा। साल 2011 में भारत ने विश्व कप जीता था फिर इसके बाद 2 विश्वकप में भारत सेमीफाइनल तक पहुंच पाया था।

उसके बाद वो बाहर हो गया था। 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी। उस समय भारत के कप्तान रन मशीन विराट कोहली थे।

भारत में फिर से विश्वकप होने वाला है, जो कि भारत के लिए एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत की ओर से मैदान पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कौन सा धुरंधर खिलाड़ी उतरेगा। भारतीय बल्लेबाजों का नाम आता है जो भारत किस नंबर-4 की सबसे बड़ी परेशानी को दूर-दूर तक खत्म कर सकता है।

नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर फिट

पहले नंबर पर इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम आता है, जोकि बहुत अच्छी फॉर्म में है। श्रेयस (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के दौरे पर बहुत अच्छी पारी खेली। बांग्लादेश में हो रहे मैच में भी वह अपना कमाल दिखा रहे है। साल 2022 में उन्होंने 14 पारियां खेली, जिसमें 60 के औसत से टोटल 721 रन बनाए।

चार पारियों में वो नंबर चार पर खेले, लेकिन अभी उनका सर्वोच्च स्कोर नहीं आ पाया। इन आंकड़ों को देख कर ऐसा लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अय्यर को नंबर चार पर मैदान पर उतरने का अवसर दे सकती है।

अनुभवी खिलाड़ी Rishabh Pant

इस लिस्ट में नंबर दो पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम आता है। वैसे तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। लगातार उनके प्रदर्शन की वजह से लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं, लेकिन उनका नाम अनुभवी लिस्ट में जाता है। नंबर चार पर उन्होंने बल्लेबाजी की है।

इसी दौरान उन्होंने 8 पारियों में 37 की औसत से 262 अपनी झोली में डाले। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 125 रन का है।

Suryakumar Yadav का नाम शामिल

तीसरा नंबर पर नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का आता है, जो अभी T20 के नंबर वन बल्लेबाज माने जाते हैं। इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। टी-20 विश्वकप में उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। पर इसमें समस्या यह है कि अभी तक सूर्यकुमार यादव ने एकदिवसीय क्रिकेट में खास प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि फिलहाल उन्हें ही विश्व कप 2023 खेलने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा हैं।

इसे भी पढ़ें-BAN vs IND: कप्तान राहुल की इस समझदारी के चलते तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया, जीत में ईशान किशन-कोहली भी चमके

- Advertisment -

Most Popular