Possible playing XI of Team India for ODI series against Afghanistan

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा और इस फाइनल मुकाबले के बाद से भारतीय टीम सबसे पहले इंग्लैंड दौरे पर जाएगी.

दरअसल, इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC का फाइनल मुकाबला होना है जो 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा और इस मुकाबले के बाद से अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी क्योंकि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 वनडे सीरीज होने वाली है.

लेकिन इस सीरीज की अच्छी बात ये है कि इसमें सीनियर खिलाड़ियों की जगह आईपीएल 2023 के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

आईपीएल के इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले 3 वनडे सीरीज में आईपीएल के युवा खिलाड़ी जैस रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम की जर्सी में देखा जा सकता है.

Possible playing XI of Team India for ODI series against Afghanistan

दरअसल, इस साल सितंबर के महिने में एशिया कप होने वाला है और इसके बाद भारत में अक्टूबर के महिने में वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाएगा ऐसे में BCCI सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए आराम देना चाहेगी और इस वजह से रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले 3 वनडे सीरीज के तारीखो को लेकर अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस वनडे सीरीज की शुरुआत 23 जून से हो सकती है. इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है-

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा

ALSO READ THIS-राहुल ने छोड़ा तो गिल ने चेपा, राहुल की Ex-गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे गिल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *