भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gaikwad) काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार इनका कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बल्कि उनका एक विवाद है जिसके चलते इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ पर आपा खो बैठी और दोस्तों द्वारा वहां के कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगा है।
दरअसल आपको बता दें क्रिकेटर कर्नाटक के विजयपुर में एक सुपर मार्केट में शॉपिंग करने के लिए गए थे जहां से प्राइस टैग को लेकर उनकी स्टाफ के किसी से बहस हो गई जिसके बाद खिलाड़ी ने दोस्तों के साथ मिलकर कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। वहां की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
नहीं आया अभी तक महिला क्रिकेटर की तरफ से कोई बयान
महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं जैसे ही सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं यह काफी चर्चा में आ गई हैं। इस मामले पर महिला क्रिकेट का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। हालांकि इस मामले को बाद में सुलझा लिया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक महिला क्रिकेटर राजेश्वरी विजय के सुपर मार्केट में कॉस्मेटिक सामान खरीदने गई थी वहीं पर कर्मचारी के साथ बहस हो गई बाद में कुछ पहचान वालों के साथ मिलकर वहां के स्टाफ पर हमला बोल दिया। बाद में इस मामले को सुलझा लिया गया।
क्रिकेट करियर रहा है शानदार
राजेश्वरी ने अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजेश्वरी ने अभी तक अपने करियर में 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 5 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं 44 t20 मैच खेले हैं जिसमें 54 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 64 वनडे मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 99 विकेट अपने नाम किए हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी मानी जाती हैं।