रविंद्र जडेजा के सामने मुठ्ठी भर है पत्नी रिवाबा जडेजा की संपत्ति, जानें दोनों की नेटवर्थ

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट लगने की वजह से इस समय क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं और आराम कर रहे हैं, तो वहीं उनकी पत्नी रिबावा जडेजा राजनीति जगत का उभरता हुआ चेहरा हैं। रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने गुजरात की जामनगर (नॉर्थ) सीट जीत हासिल की है।

अपनी जीत पर रिवाबा जडेजा के साथ साथ पति रविंद्र भी बहुत खुश हैं। दोनों ने 17 अप्रैल 2016 को शादी की थी। उनकी शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं। इनकी लव स्टोरी काफी चर्चा में रही। बता दें कि इनके प्रेम प्रसंग के चर्चे दूर-दूर तक हैं। आइए रिवाबा जडेजा की जीत के बाद उनकी और उनके पति रविंद्र जडेजा की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं।

रिवाबा जडेजा की नेटवर्थ

बीजेपी से रिवाबा जडेजा ने जामनगर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसके आखिरी चरण में 50, 456 के बड़े अंतराल से रिवाबा जडेजा आगे थी। चुनाव आयोग में रिवाबा जडेजा ने जो हलफनामा लगाया उसके अनुसार 57.60 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है।

रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ

अगर जडेजा की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो उनके बहुत ज्यादा नेटवर्थ है। उनके पास 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके नाम 33 करोड़ 5 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इस तरह उनके पास कुल 10 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है।

बता दें कि घुड़सवारी और तलवारबाजी करने में जडेजा माहिर है। उनको इसका बहुत शौक है। इसी के साथ ही जामनगर तीन ख़ूबसूरत घर उनके नाम पर हैं। उनके पास एक फॉर्महाउस भी है।

पहली मुलाकत में ही हार बैठे दिल

जूनागढ़ की रिवाबा जडेजा रहने वाली है। उनकी पिता हरदेव सोलंकी एक बड़े उद्योगपति और कांट्रैक्टर है। बता दें कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। जब जडेजा ने रिवाबा जडेजा को पहली बार देखा तो वो उनको देख कर अपना दिल खो बैठे थे। दिसंबर 2015 में रिबावा और रवींद्र जडेजा मिले थे। इसके बाद दोनों ने शादी की।

Read More-रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को BCCI ने बनाया टेस्ट टीम की कप्तान, अचानक बदली किस्मत

- Advertisment -

Most Popular