कोहली नहीं बल्कि इस पुरुष खिलाड़ी को अपना आइडल मानती हैं ऋचा घोष

इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। जिसका दूसरा मुकाबला चला जा चुका है जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली है।

सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली है। हालांकि इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक ऐसी विकेटकीपर मिल गई है जो धोनी जैसा कमाल कर दिखाती है।

Mahendra Singh Dhoni की प्रशंसक

ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने एक बातचीत के दौरान बोला कि,

‘बचपन से ही मैंने धोनी का अनुसरण किया है और वह कैसे मैच को खत्म करते थे।’ वो बोलीं, ‘मेरे पिता (मानबेंद्र घोष) ने भी मेरी बड़े शॉट खेलने की क्षमता को सुधारने में बहुत मदद की। वह हर जगह मेरे साथ जाते थे। वह एक सफल क्रिकेटर नहीं बन सके इसलिए वह मेरा पूरा समर्थन कर रहे हैं जिससे कि मैं अपने सपनों को साकार कर सकूं।’

इस महिला विकेटकीपर ने मचाया तहलका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बेहद ही सरदार विकेटकीपर बल्लेबाज मिल गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) का अहम योगदान रहा है जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज चलता है।

ऋचा घोष (Richa Ghosh) का दिमाग भी उतनी तेज चलता है जितनी तेज उनका बल्ला चलता है। दर, असल बता दें इस जीत का श्रेय सारा ऋचा (Richa Ghosh) को ही जाता है। सुपर ओवर में भारतीय महिला टीम ने 20 रन बनाए जिसके जवाब में महिला ऑस्ट्रेलिया की टीम जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी तो सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने धीमी के डाली।

जिसके बाद वहां पर मौजूद गार्डनर ने एक बड़ा शॉट खेला जिसके बाद लॉन्ग पर खड़ी राधा ने कैच लपक लिया। दरअसल विकेट के पीछे राधा को अपनी पोजीशन में बदलाव करने का निर्देश ऋचा ने ही दिया था।

धोनी से होने लगी है ऋचा की तुलना

अब कई लोग ऋचा (Richa Ghosh) की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से करने लगे हैं। दरअसल आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसे ही रणनीति बनाई थी।

वही आपको बता दे ऋचा ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली है। ऋचा इन दिनों जमकर तारीफ हो रही है और उनके दिमाग़ की भी लोग काफी अच्छी सराहना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 7 छक्कों की मदद से जड़ दिया तूफानी अर्धशतक

- Advertisment -

Most Popular