पिछले 10 मैचों में Ruturaj Gaikwad ने जड़े 8 शतक, लेकिन इस वजह से नहीं मिलता भारतीय टीम में मौका

भारतीय टीम के नए युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए घरेलू क्रिकेट एक बहुत ही अच्छा मंच है। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मैच विनिंग प्रदर्शन की वजह से सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच चुका है चाहे बात दोहरे शतक की की जाए या फिर टीम को अकेले दम पर जीत हासिल करवाने की।

इस लिस्ट में खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है, जिस खिलाड़ी के बारे में हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) हैं। 25 साल के ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम की पकड़ बहुत मजबूत की है।

नही थम रहा ऋतुराज का बल्ला

महाराष्ट्र के लिए पूरे टूर्नामेंट में ऋतुराज का बल्ला नहीं थमा। ऋतुराज ने आज यानी कि 2 दिसंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में 131 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 6 छक्के निकले दूसरी ओर लगातार विकेट गिरने के बाद भी धैर्य बनाए रखें और बल्लेबाजी का दम दिखाया।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम को आगे बढ़ाया और शानदार मैच स्कोर खड़ा किया। ऋतुराज की पारी की बदौलत टीम का स्कोर 248 पहुंचा। यदि ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) सलामी बल्लेबाजी न करते तो मैच अलग मुकाम पर होता।

ऋतुराज गायकवाड को सभी मैच खेलने का अवसर तो विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं मिला, लेकिन केवल पांच मैच में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad)ने तूफानी बल्लेबाजी कर डाली। 12 नवंबर को पहले मुकाबले में रेलवे के खिलाफ उन्होंने 124 रन की पारी खेली, तो वही उत्तर प्रदेश के लिए उन्होंने 220 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाए और नया कारनामा करके दिखाया।

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऋतुराज ने असम के खिलाफ 168 रन की पारी खेली। ऐसे में यदि उनकी पिछली 10 पारियों के बारे में बात की जाए, तो उन्होंने 168, 220*, 40, 124*, 168, 21, 124, 154*, 136 रनों की पारियां खेली। अब सवाल यह उठता है कि इतने अच्छे रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम में उनको मौका नहीं मिल रहा?

नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका

घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड ने बढ़िया प्रदर्शन किया। उसके बाद भी उनको भारतीय टीम में बहुत कम अवसर प्राप्त हुए। भारतीय टीम के लिए साल 2021 में टी 20 डेब्यू किया था। साल 2022 में उन्होंने वनडे में डेब्यू करने के बाद ऋतुराज गायकवाड केवल 9 टी20 और 1 वनडे मुकाबला खेल पाए। अभी हाल ही में हुए न्यूजीलैंड और होने वाले बांग्लादेश सीरीज में उनको मौका नहीं मिल रहा।

इतने रन बनाने के बाद भी उनका भारतीय टीम में चयन ना होने की बड़ी वजह भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर में सलामी बल्लेबाजों की अधिकता है। केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल जैसे सलामी बल्लेबाजों के अतिरिक्त टीम के पास ईशान किशन, पृथ्वी शॉ जैसे मजबूत विकल्प भी मौजूद हैं।

इसी के साथ ही ऋषभ पंत , सूर्य कुमार यादव को भी कप्तान रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ऋतुराज के तौर पर प्रतिभावान खिलाड़ी होने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में चुना जाना बहुत ही कठिन नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें-“Rishabh Pant को अगली सीरीज में घर बैठा देना चाहिए” पाकिस्तान ने दी भारत को बहुत बड़ी सलाह

- Advertisment -

Most Popular