सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की शतकीय पारी देख फैंस बोले, ‘बेटा बाप से भी बड़ा क्रिकेटर बनेगा‘

इन दिनों सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बेटे सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में जो कमाल किया है।

उसे देखकर लोग यही कह रहे कि बेटा तो बाप से भी बड़ा क्रिकेटर बनेगा। भारतीय घरेलू क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की 13 दिसंबर से हो चुकी है।

इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर गोवा की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि उनका यह मैच डेब्यू मैच ही था। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।

सचिन तेंदुलकर के बेटे ने खेली शतकीय पारी

मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में गोवा और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले बेटे ने गोवा की डूबती हुई नैया बचा ली है। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है।

पहले दिन की शुरुआत में 5 विकेट गिरने के बावजूद भी सचिन तेंदुलकर के खिलाड़ी अभी क्रीज पर ही हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लिया है। 178 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है।

प्रदर्शन देख खुशी से झूम उठे फैंस 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का शानदार प्रदर्शन देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

आपको बता दें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने फर्स्ट क्लास अपना डेब्यू लगाने में सफल रहे हैं 34 साल बाद एक बार फिर से इतिहास दोहराया गया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर के शुरुआत 1988 में की थी।

इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 7 छक्कों की मदद से जड़ दिया तूफानी अर्धशतक

- Advertisment -

Most Popular