टीम इंडिया छोड़ न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप खेल सकते है संजू सैमसन, मिला इतने करोड़ का ऑफर

हर खिलाड़ी का लक्ष्य होता है कि वह सबसे बड़े स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करें लेकिन कई खिलाड़ी इस सपने को पूरा करने के लिए दूसरे देश का भी रुख करते हैं. भारत में समय 50,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड क्रिकेटर मौजूद है, वही एक समय में राष्ट्रीय टीम में 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं ऐसे में बहुत ज्यादा कंपटीशन होने के कारण भी कई खिलाड़ी दूसरे देशों का रुख करने लगे हैं.

न्यूजीलैंड के लिए खेल सकते हैं संजू सैमसन 

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे स्कॉट स्टायरिस ने अपने एक बयान में संजू सैमसन को लेकर काफी कुछ कहा था उनका मानना है कि भारतीय टीम में संजू सैमसन का की कद्र नहीं है, ऐसे में उन्हें न्यूज़ीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर सोचना चाहिए स्टायरिस का मानना है कि संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन लगातार टीम में मौका नहीं मिलने के कारण उनका फॉर्म और टैलेंट भारत में बेकार हो रहा है. उन्होंने कहा था न्यूजीलैंड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में संजू को शामिल कर लेना चाहिए, जिसे खिलाड़ी को करीब 1 करोड़ रूपये मिलते हैं.

आयरलैंड के लिए खेलने पर भी खबरों में रहे थे संजू सैमसन

पिछले साल के दौरान आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल थी जिसमें दावा किया गया था कि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने यहां अंतरराष्ट्रीय मैच क्रिकेट खेलने की गुजारिश की है जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कयास लगने लगे थे कि संजू सैमसन शायद आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं इससे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी दूसरे देशों के लिए प्रतिनितित्व कर रहे है.

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन का नहीं मिला इनाम

आईपीएल 2023 के दौरान संजू सैमसंग के बल्ले से 13 मैचों में 360 रन निकले थे, लेकिन हमेशा के तरह उनकी शुरुआत बहुत अच्छी रही थी, लेकिन अंतिम मैचों में उनका प्रदर्शन काफी नीचे गिरा था. इसके अलावा केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संजू सैमसन का प्रदर्शन भी नियमित रूप से अच्छा रहा है विकेट कीपिंग स्किल होने के बावजूद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.

 

- Advertisment -

Most Popular