जल्द तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, कर रहा लगातार खराब प्रदर्शन

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम (Team India) में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अभी हाल ही में भारतीय टीम बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर गई थी जहां पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है। हालांकि इस सीरीज को भारतीय टीम ने अपने हाथ से गंवा दिया है।

वहीं आपको बता दें कि भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी हैं। जो लगातार बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रहा है, जिसके चलते इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से हमेशा-हमेशा के लिए पत्ता कट सकता है। इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर फैंस भी काफी उदास हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि वह खिलाड़ी कौन सा है जिसे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों टीम इंडिया में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते शिखर धवन के फैंस बेहद ही उदास हो चुके हैं। शिखर धवन इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं शिखर धवन ने काफी लंबे समय से एक भी सेंचुरी नहीं जड़ी है।

वही आपको बता दें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी लंबे समय से T20 फॉर्मेट से तो बाहर चल ही रहे हैं और 2018 के बाद शिखर धवन( Shikhar Dhawan) टेस्ट मैच भी खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। शिखर धवन ने इस साल वनडे फॉर्मेट से एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है।

शिखर धवन के घटिया प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उनको बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बीसीसीआई ( BCCI) के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह पर ले लिए जा सकते हैं। वहीं खुद शिखर धवन भी जल्द अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

धवन की जगह इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता मौका

2023 में वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जिसमें भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो शिखर धवन की जगह लेने के पक्के दावेदार हैं। शिखर धवन की जगह पर ईशान किशन, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी ऐसे हैं जो शिखर धवन की जगह पर खेलते हुए दिख सकते हैं।

अगर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के आंकड़ों की बात करें तो इस बार शिखर धवन ने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया है। पिछली 10 पारियों में शिखर धवन ने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है। बाकी अभी तक वो 40 रन ही बनाने में सफल रहे हैं। वही शुभमन गिल और पृथ्वी शाह ने 98 रनों की शानदार पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें-Eng Vs Pak: पिता टैक्सी ड्राइवर, सहवाग की वजह से खेलना शुरू किया क्रिकेट, अब इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब बने अबरार अहमद

- Advertisment -

Most Popular