टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे छोटे स्कोर | smallest scores in test cricket history

smallest scores in test : टेस्ट क्रिकेट में ओवर की कोई सीमा नहीं होने के चलते टीमें बड़े-बड़े स्कोर बना डालती है. हालांकि कई बार देखा गया है कि मुश्किल पिच मिलने के चलते इस फॉर्मेट में बल्लेबाज बहुत जल्दी आउट भी हो जाते है, जिससे उनकी टीम एक बहुत कम स्कोर पर ही आउट हो जाती है.

कुछ मौकों में तो टीमों ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 40 रन भी नहीं बनाए थे और उन्हें काफी शर्मिंदगी अपनी खराब बल्लेबाजी के लिए झेलनी पड़ी थी. आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांच सबसे कम रन के स्कोर के बारे में ही बताने जा रहे हैं.

5. भारत- 36 रन

टेस्ट क्रिकेट का पांचवा सबसे कम रन का स्कोर बनाने की लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारतीय टीम का नाम शामिल हैं. दरअसल, साल 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में एक मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 244 रन का स्कोर बनाया था.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को 53 रन की अहम बढ़त हासिल हुई थी. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और मात्र 36 रन के स्कोर पर पूरी भारतीय टीम आउट हो गई थी. दूसरी पारी में भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नही कर पाया था.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 90 रन का मामूली लक्ष्य मिला था और इसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. 36 रन के स्कोर पर आउट होना भारतीय फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.

4. साउथ अफ्रीका- 35 रन

1899 में साउथ अफ्रीका की टीम ने केपटाउन में एक मुकाबला इंग्लैंड टीम के साथ खेला था. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 92 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और 330 रन बना डाले थे. साउथ अफ्रीका टीम को इस मैच को जीतने के लिए 246 रन बनाने थे, लेकिन वह इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 35 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. अफ्रीका के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा इस मुकाबले में पार नहीं कर पाए थे. टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 रन एल्बर्ट पावेल ने बनाए थे. अफ्रीका द्वारा 35 रन का बनाया गया यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे कम रन का स्कोर है.

3. साउथ अफ्रीका- 30 रन

लिस्ट के चौथे स्थान के साथ-साथ तीसरे स्थान पर भी साउथ अफ्रीका टीम का ही नाम है. साल 1924 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 438 रन का स्कोर बनाया था.

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में मात्र 30 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी. साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज इस पारी के दौरान दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था. उनके लिए सबसे ज्यादा 7 रन टीम के कप्तान हार्बी टेलर ने बनाए थे. दूसरी पारी में अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 390 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला एक पारी और 18 रन के अंतर से जीत लिया था.

2. साउथ अफ्रीका- 30 रन

साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ एक बार नहीं बल्कि 2 बार 30 रन के स्कोर पर आउट हो चुकी है. 1896 में भी साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ ही 30 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 185 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 93 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी.

इंग्लैंड की टीम दूसरी ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका को यह मुकाबला जीतने के लिए चौथी पारी में 319 रन बनाने थे, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और मात्र 30 रन के स्कोर पर पूरी साउथ अफ्रीका की टीम आउट हो गई. इस मुकाबले को 288 रन के बड़े अंतर से इंग्लैंड की टीम जीतने में कामयाब रही थी.

1. न्यूजीलैंड- 26 रन

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम रन का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम हैं. यह टीम साल 1955 में मात्र 26 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी. दरअसल ऑकलैंड में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 200 रन का स्कोर बनाया था.

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 246 रन बनाए थे और 46 रन की एक अहम बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई और मात्र 26 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट खो बैठी थी. मुकाबला पारी और 20 रन के अंतर से इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया था. 26 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे. टीम के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 11 रन बार्ट सेटलिफी ने बनाए थे.

- Advertisment -

Most Popular