T20 World Cup 2022 India vs Netherland Stats

T20 World Cup 2022 India vs Netherland Stats: विश्वकप 2022 का 23वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में रोहित, विराट और सूर्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर 179 का स्कोर खड़ा किया और नीदरलैंड को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया.

जवाब में नीदरलैंड 20 ओवरों में 9 विकेट गावा कर 123 रनों पर ही ढेर हो गई, नतीजा भारत ने यह मुकाबला 56 रनों से जीता. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली और सूर्या ने कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कीये हैं, आइए कुछ रिकॉर्ड्स में नजर डालें.

T20 World Cup 2022 India vs Netherland Stats | Virat Kohli Record in India vs Netherland Match

1. रोहित शर्मा (903 * रन) तिलकरत्ने दिलशान (897) को पीछे छोड़ते हुए टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

2. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

34 रोहित शर्मा
33 युवराज सिंह
24 विराट कोहली

3. T20I में नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट

59 पॉल वैन मीकेरेन
58 पीटर सीलार
44 अहसान मलिक
43 मुदस्सर बुखारी

4. सूर्य कुमार यादव 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने मोहम्मद रिजवान (825 रन) को पीछे छोड़ दिया

5. विराट कोहली (979* रन) क्रिस गेल (965 रन) को पीछे छोड़ते हुए टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

6. कोहली – सूर्या टी20 इंटरनेशनल में 50+ पार्टनरशिप

42 गेंदों में 98* रन बनाम हांगकांग, दुबई
62 गेंदों में 104 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद
42 गेंदों में 102 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी
48 गेंदों में 95* रन बनाम नीदरलैंड, सिडनी

5. T20I में भुवनेश्वर कुमार का आठवां मेडन ओवर, केवल जसप्रीत बुमराह ने इस प्रारूप में अधिक गेंदबाजी की है – नौ.

6. भारतीय गेंदबाजों द्वारा एक T20I में दो मेडन ओवर

हरभजन बनाम इंग्लैंड, कोलंबो 2012
बुमराह बनाम पाक, मीरपुर 2016
भुवनेश्वर बनाम यूएई, मीरपुर 2016
भुवनेश्वर बनाम नीदरलैंड, सिडनी 2022 *

T20 World Cup 2022 India vs Netherland Stats | Rohit Sharma Record in India vs Netherland Match

 

7. IND vs NED मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 35 वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाया. विराट ने 44 गेंदों में 2 छक्के, 3 चौके की मदद से नाबाद 62 रन बनाए.

8. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 29वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने 39 गेंदों में 4 चौके, 3 छक्के की मदद से 53 रन बनाए.

Also read: Kl Rahul को किया जम कर ट्रोल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *