अर्जुन तेंदुलकर : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह क्रिकेट खेलते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन अर्जुन तेंदुलकर किसी न किसी बात को लेके छाए हुए रहते हैं। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं अर्जुन तेंदुलकर की रुमर्ड साली।

अर्जुन तेंदुलकर का नाम काफी समय से इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनी व्याट के साथ जोड़ा जा रहा था। सोशल मीडिया पर कई दफा दोनों की बातचीत भी वायरल हुई थी, कई बार दोनों एक दूसरे के पोस्ट्स पर कॉमेंट भी करते पाए गए। लेकिन आज हम न डैनी व्याट और न अर्जुन तेंदुलकर दोनों में से किसी की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि डैनी व्याट की दोस्त इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट के बारे में।

टैमी ब्यूमोंट ने जड़ा शानदार दोहरा शतक

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों के बीच 1 जुलाई से महिला एशेज़ सीरीज का आगाज होने जा रहा है।  जिसकी तैयारियों के लिए दोनों ही टीमों ने आपण-अपनी कमर कस ली है। एशेज़ सीरीज से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान जेस जोनासेन ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 221 रन बोर्ड पर लगाए। जिसमें चार्ली नॉट ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली। जवाब में  बल्लेबाज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बोर्ड पर 650 रन लगा दिए।

जिसमें टैमी ब्यूमोंट के बल्ले से निकले से शानदार दोहरा शतक जड़ा। टैमी ब्यूमोंट ने 238 गेंदों पर 201 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 130 रन तो उन्होंने 32 गेंदों पर चौकों-छक्कों की मदद से ही बना दिए।आपको बता दें डैनी व्याट की दोस्त होने की वजह से फैंस टैमी ब्यूमोंट को अर्जुन तेंदुलकर की साली भी कहते हैं।

ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 221 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 650 रन बनाकर 439 रनों की भारी भरकम बढ़त ली। तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान जेस जोनासेन ने शानदार 173 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 361 रन बनाए। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आपको बता दें 1 जुलाई से ऑस्ट्रेलियन महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एशेज़ सीरीज का आगाज होगा।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *