एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक साथ 4 अहम खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर

एशिया कप: भारतीय टीम को अगले महीने यानी वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जबकि वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चुनाव पहले ही हो चूका हो। वहीं, अगस्त के महीने में 31 तारीख से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत हो रही है जबकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। जिसके लिए जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। वहीं, एशिया कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और टीम के चार मैच विनर खिलाड़ी पहले ही चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो सकते हैं।

ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं एशिया कप से बाहर

केएल राहुल (KL Rahul)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज़ केएल राहुल आईपीएल में चोटिल हो गए थे और अभी वह बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी करने केलिए बेताब हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल को फिट होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं और केएल राहुल एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। जबकि आपको बता दें कि, अगर केएल राहुल एशिया कप से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है क्योंकि, राहुल वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर और फिनिशर के रूप में खेलते हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

एशिया कप 2023 अगस्त-सितंबर महीने में खेला जाना है और ऋषभ पंत इस समय बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और अपनी चोट से उभर रहे हैं। लेकिन ऋषभ पंत का एशिया कप 2023 तक फिट हो पाना बहुत ही मुश्किल ही माना जा रहा है। हालांकि, अगर ऋषभ पंत एशिया कप तक फिट हो जाते हैं तो फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। क्योंकि, पंत अंतिम बार दिसंबर में इंटरनेशनल मैच खेलें थे और उन्हें एशिया कप के लिए सीधे टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल यानी साल 2022 में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। जिसके बाद से वह लगातार चोटिल चल रहे हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि, एशिया कप 2023 तक जसप्रीत बुमराह का फिट हो पाना बहुत मुश्किल है और वह एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

टीम इंडिया के मधक्रम के स्टार बल्लेबाज भी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और एशिया कप में भी टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है और श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर पिछली बार टीम इंडिया के लिए दिसंबर में हुई बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए दिखे थे तबसे अय्यर चोट के चलते लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

- Advertisment -

Most Popular