टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं टीम की कप्तानी संभालने के बाद से रोहित शर्मा का फॉर्म लगातार गिर रहा है वह इन दिनों तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे हैं और कभी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी संभालने वाले रोहित कई मौकों पर स्टार्ट को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा टीम को बड़े मुकाबलों में उठाना पड़ा है आईपीएल के दौरान भी उनका फॉर्म काफी निराशाजनक रहा था.

क्या यशस्वी जयसवाल लेंगे रोहित शर्मा की जगह

टीम इंडिया के नियमित ओपनर रोहित शर्मा अभी 36 साल के हैं और अगले कुछ सालों में है रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं ऐसे में नए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल अपना दावा ठोक सकते हैं आईपीएल के दौरान उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सभी कायल हुए थे वहीं जायसवाल टेस्ट में भी बढ़िया खेल दिखा सकते हैं. वैसे भी उनकी तकनीक और टेंपरामेंट शानदार है.

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने यशस्वी जयसवाल को लेकर दावा किया था कि वह टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं उनका मानना है कि टीम को अब युवा खिलाड़ियों को तरफ देखना चाहिए इसी कड़ी में यशस्वी जायसवाल एक बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.

आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे थे यशस्वी जयसवाल

आईपीएल सीजन 2023 के दौरान राजस्थान के लिए खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने 625 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 5 अर्धशतक भी जमाए थे अपने बल्लेबाजी कौशल के जरिए फैंस का ध्यान आकर्षित करने वाले यशस्वी घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हैं.

यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों टीम में चुना गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह उस दौरे पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.

 

यह भी पढ़ें: गाली देने में कोहली-रोहित से भी चार कदम आगे हैं टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, जूनियर खिलाड़ियों को देता माँ-बहनों की गंदी-गंदी गाली

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *