टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब आयरलैंड से खेलेगा क्रिकेट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे मुरली विजय काफी समय से क्रिकेट फील्ड से दूर है, कभी भारतीय टीम के मुख्य टेस्ट ओपनर रहे मुरली विजय का योगदान टीम इंडिया में शानदार रहा है टीम के सहवाग और गंभीर युग के बाद मुरली विजय ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, यह वह दौर था जब भारतीय टीम विदेशी धरती पर टेस्ट में बेहद पूरा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन मुरली विजय उस दौर में भी अपने कौशल का परिचय दे रहे थे.

मुरली विजय ने भारतीय टीम के लिए 61 टेस्ट मैच खेले जिसमें 38 की औसत से 3982 रन बनाए हैं इसके अलावा उन्होंने 17 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं मुरली विजय

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भारतीय टीम से संन्यास की घोषणा कुछ टाइम पहले की थी, वही अब वह घरेलू क्रिकेट में भी बेहद कम नजर आते हैं, लेकिन अपने दूसरे साथी ही बल्लेबाजों के तरह वह भी लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने के लिए दूसरे विकल्प तलाश कर सकते हैं.

सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो आयरलैंड की टीम का क्रिकेट बोर्ड मुरली विजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ऑफर दे सकता है अगर ऐसा हुआ तो मुरली विजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ टी20 फ्रेंचाइजी खेलने का भी मौका मिलेगा.

संन्यास के बाद दुनिया भर की टी20 लीग खेल सकते हैं मुरली विजय 

दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड पहले भी रायडू और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम से खेलने का ऑफर दे चूका है. ऐसे में अगर मुरली विजय को भी ऑफर मिलता है, तो वह इसे शायद ना ठुकराए और आयरलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल ले.

मुरली विजय संन्यास लेने के बाद से ही अब कोई भी टी20 लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हैं. वह अब BCCI के साथ किसी भी तरह के कोई कॉन्ट्रैक्ट में नहीं बंधे हैं.

यह भी पढ़ें: गिल के बाद टीम इंडिया का ये क्रिकेटर भी हुआ सारा तेंदुलकर का दीवाना, खुल्लम-खुल्ला किया अपने प्यार का इजहार

 

- Advertisment -

Most Popular