बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, BCCI ने की नई टीम इंडिया की घोषणा

दिसंबर 2022 में पड़ोसी देश बांग्लादेश का दौरा भारतीय क्रिकेट टीम करने वाली है। इस दौरे के पहले ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट लग गई है, जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम को 3 साल के अंतराल के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने का अवसर मिला है, तो वहीं भारत के 17 सदस्य वनडे टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टीम के बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया का नया स्क्वाड कैसा होगा। आइए इस बारे में बात करते हैं।

इस खिलाड़ी ने किया जडेजा को रिप्लेस

बांग्लादेश दौरे पर Ravindra Jadeja की जगह इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल, कुछ ऐसा है भारत स्क्वॉड

असल में, बांग्लादेश में आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जा पाएंगे ,क्योंकि वह सितंबर में घुटने की सर्जरी से अभी तक पूरी तरीके से ठीक नहीं हो पाए हैं। उनके दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलने पर अभी शक ही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 2 हफ्ते में वह पूरी तरीके से फिट नहीं हो पाए तो उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया जाएगा। जडेजा के स्थान पर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

भारत की वनडे टीम बांग्लादेश के खिलाफ टीम

कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, ललित पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर विकेटकीपर ऋषभ पंत, ईशान किशन विकेटकीपर, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वी. सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज, यश दयाल, दीपक चाहर।

टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा ,उपकप्तान केएल राहुल , शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

इसे भी पढ़ें-Shreyas Iyer को डेट करना चाहती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, सोशल मीडिया में सरेआम किया इजहार

- Advertisment -

Most Popular