टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. दरअसल एक कार हादसे के दौरान उनके पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद से करीब 6 महीनों से वह क्रिकेट फील्ड से दूर है पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि 2023 के विश्वकप तक उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

ईशान किशन बने ऋषभ पंत के लिए खतरा 

टीम इंडिया का एक उभरता चेहरा ईशान किशन इस साल अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं, बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्लेबाज है. ईशान किशन अपना के तौर पर भारतीय टीम में खेल सकते हैं और अपने विकेट कीपिंग की बदौलत उनकी टीम में जगह लंबे समय तक कायम रह सकती है.

चोट के बाद आसान नहीं होगी ऋषभ पंत की रिकवरी

लगभग 6 महीनों से क्रिकेट की फिल्ड से पूरी तरह दूर रहने के कारण ऋषभ पंत की रिकवरी आसान नजर नहीं आ रही है वनडे विश्वकप में उनके खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है और टीम मैनेजमेंट उनकी कंडीशन को लेकर लगातार नजर बनाई हुई है लेकिन अगर वह 100 फीसदी फिट नहीं हुए तो भारतीय चयनकर्ता ईशान किशन को ही टीम में मौका देंगे क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में मैनेजमेंट किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहेगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ईशान किशन का है शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया के युवा ओपनर ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए 14 मैचों में 42 की औसत से 510 रन बनाए हैं इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है इसके अलावा 27 टी20 मैचों में 25 की औसत से 653 रन बनाए हैं अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचानने जाने वाले ईशान किशन का वनडे में स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा है.

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग बन रहे भारत के मुख्य चयनकर्ता, अब उनके भांजे और बेटे की टीम इंडिया में होगी एंट्री