टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले टॉप-5 क्रिकेटर | Most ducks in Test

Most ducks in Test: दुनिया का कोई भी क्रिकेटर शून्य के स्कोर पर आउट नहीं होना चाहता है, लेकिन ना चाहते हुए भी कई बार खिलाड़ी इस अशुभ आंकड़ें पर आउट हो ही जाता है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी कभी ना कभी शून्य के स्कोर पर आउट हुए ही है.
आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में उन टॉप-5 क्रिकेटरों का नाम बताएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. शायद आपको जानकर थोड़ा दुःख होगा कि इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है.

5. ईशांत शर्मा- 34 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने के मामले में पांचवें स्थान पर भारतीय टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा आते हैं. साल 2007 से लेकर अब तक यह खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और इस दौरान इन्होने 105 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल लिए हैं.
अपने खेले 105 टेस्ट मैचों में ईशांत शर्मा कुल 34 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. हालांकि यह दिग्गज अपनी गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता है, इन्होने अपने खेले 105 टेस्ट मैचों में 32.40 की औसत से कुल 311 विकेट हासिल किये हुए हैं. बल्लेबाजी में इनके नाम 785 रन है, जिसमे उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है.

4. ग्लेन मैक्ग्रा- 35 

ग्लेन मैक्ग्रा ने 1993 से लेकर साल 2007 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेला था, इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर के स्टार बल्लेबाजों को आउट किया. अपने खेले 124 टेस्ट मैचों में इस दिग्गज गेंदबाज ने 21.64 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 563 विकेट हासिल किये हुए हैं. 
यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-11 में बल्लेबाजी करने आता था और अपने बल्ले से कोई खास योगदान टीम के लिए नहीं कर पाता था, जिस वजह से यह टेस्ट क्रिकेट में कुल 35 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. फिलहाल यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले क्रिकेटरों में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. 

3. क्रिस मार्टिन- 36 

क्रिस मार्टिन न्यूजीलैंड के टेस्ट स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज थे, इन्होने साल 2000 से लेकर 2013 तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 71 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें वह बल्लेबाजी के दौरान कुल 36 बार अपना खाता खोले बगैर आउट हो गए थे. क्रिस मार्टिन का नाम सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में लिस्ट के तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
अगर बात इनके गेंदबाजी आंकड़ों की करें, तो इन्होने 71 टेस्ट मैचों में 33.81 की गेंदबाजी औसत से कुल 233 विकेट हासिल किये. इस गेंदबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 फाइव विकेट हॉल भी है. इन्होने मात्र 123 रन बल्ले के साथ टेस्ट क्रिकेट में बनाए हुए हैं.

2. स्टुअर्ट ब्रॉड- 39  

अगर बात टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य के स्कोर पर आउट होने की करें, तो स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम लिस्ट के दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. भले ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने 13 अर्धशतक और एक शतक टेस्ट क्रिकेट में बनाया हुआ है, लेकिन साथ ही यह खिलाड़ी कुल 39 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुआ है.
इन्होने टेस्ट क्रिकेट में जहां बल्ले के साथ 18.44 की औसत से कुल 3412 रन बनाए हुए हैं. वहीं उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 27.80 की औसत से कुल 537 विकेट अब तक हासिल किये हुए हैं. 19 फाइव विकेट हॉल टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए हुए हैं. 

1. कोर्टनी वॉल्श- 43 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड कोर्टनी वॉल्श के नाम हैं. इन्होने वेस्टइंडीज के लिए साल 1984 से साल 2001 तक टेस्ट क्रिकेट खेला, जिसमें वह सबसे ज्यादा 43 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे.
यह दिग्गज अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता था, इन्होने अपने खेले 132 टेस्ट मैचों में 24.44 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 519 विकेट हासिल किये हैं. 22 फाइव विकेट हॉल भी इनके नाम दर्ज हैं. बल्लेबाजी से इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, यह खिलाड़ी 7.54 की औसत से 934 रन ही अपने टेस्ट करियर में बना पाया.
- Advertisment -

Most Popular