स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो के फैन हुए विराट कोहली, पोस्ट शेयर कर तारीफ में काढ़े कसीदे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के लाखों फैंस हैं। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) भी किसी के फ्रेंड हो चुके है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के समर्थन में आकर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। फीफा विश्व कप से बाहर चल रहे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के समर्थन में उतर आए हैं।

उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि ट्रॉफी जीतू या ना जी तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन प्रभाव बहुत ही अधिक मायने रखता है। विराट कोहली रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के फाइन हो चुके हैं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन पर भरपूर प्यार लुटाया है।

विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। कोहली ने लिखा, आपने जो अपने खेल में दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए जो किया है उसके आगे ट्रॉफी या कोई खिताब मायने नहीं रखता है। हम अपनी जुबान से यह नहीं बयां कर सकते कि आपने खेलते हुए दुनिया भर के लोगों पर क्या प्रभाव डाला है। आप एक ऐसे व्यक्ति के लिए आशीर्वाद है जो हमेशा अपने दिल से बात करता है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

रोनाल्डो ने भी शेयर किया था पोस्ट

रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने लिखा था,”पुर्तगाल के लिए विश्व कप जीतना मेरे करियर का सबसे बड़ा सबसे महत्वाकांक्षी सपना था सौभाग्य से मैंने पुर्तगाल सहित अंतरराष्ट्रीय आयाम के कई खिताब जीते हैं लेकिन अपने देश का नाम सबसे ऊंचे पायदान पर लाना मेरा सबसे बड़ा सपना था।

मैंने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। मैं अपने सपने के लिए भी लड़ा और खड़ा भी रहा।
मेरा पुर्तगाल के लिए समर्पण कभी भी डगमगाया नहीं है।”

Read More-बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, 12 साल बाद वापसी करेगा ये दिग्गज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *