BCCI ने उठाया कठोर कदम, बढ़ गई विराट-रोहित और कोच द्रविड़ की मुश्किलें

T20 वर्ल्ड कप फिनाले मुकाबले में सेमीफ़ाइनल में भारतीय टीम बाहर हो गई थी। नॉकआउट मुकाबले में बाहर होने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भी वहीं पर खत्म हो गया। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लिया है। बोर्ड ने आने वाले बांग्लादेश के पहले भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी के साथ कोच कप्तान के साथ मीटिंग करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम में बदलाव पर विचार

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की खराब कप्तानी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करने का सोचा है। दिसंबर में होने वाली बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव होंगे। इस संदर्भ में मुंबई में बोर्ड ने एक मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा विराट कोहली भी वहां मौजूद होंगे।

टीम इंडिया पर बड़ा एक्शन

ज्ञात हो कि बांग्लादेश टेस्ट वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई अगले साल से भारतीय टीम की कप्तानी में बदलाव के बारे में सोच रही है। इसी के साथ ही मुंबई में होने वाली बैठक में बोर्ड टीम इंडिया में बदलाव को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीटिंग T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बुलाई जा रही है। इस मीटिंग के बाद आधिकारिक तौर पर रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को सौंपने की घोषणा भी की जा सकती है।

बांग्लादेश का दौरा भारत 4 दिसंबर को करेगा। यह साल 2019 यानी कि लगभग 3 साल के अंतराल के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे मैच होने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें-BCCI को ओलंपिक खिलाड़ियों के भले के लिए अपना 50% पैसा दे देना चाहिए : गौतम गंभीर

- Advertisment -

Most Popular