भारत को मिला 160kmph से गेंदबाजी करने वाला खतरनाक गेंदबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा डेब्यू

उमरान मलिक अपने तेज और घातक गेंदबाजी के वजह से जाने जाते हैं और वो भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं उमरान मलिक के भाई उनसे भी ज्यादा घातक गेंदबाज माने जाते हैं और स्पीड के मामले में भी वो उमरान मलिक को पीछे छोड़ जाते हैं.

जी हां उमरान मलिक के दोस्त वसीम बशीर जिसको उमरान मलिक अपना भाई मानते हैं वो गेंदबाजी के मामले में उनसे भी ज्यादा ख़तरनाक गेंदबाज माने जाते हैं. सुत्रों की माने तो वसीम बशीर के पास 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता है और उनके घातक गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े खिलाड़ी फेल हैं और ऐसे कई लोग तो उनको भारत का दूसरा जसप्रीत बुमराह के नाम से पुकारते हैं.

उमरान मलिक से भी घातक गेंदबाज हैं वसीम बशीर

Wasim Bashir is a better bowler than Umran Malik

जम्मू कश्मीर से एक से बढ़कर एक टैलेंट अब सामने आ रहा है. उमरान मलिक के बाद उनके भाई जैस दोस्त वसीम बशीर ने भी अपने स्पीड और घातक गेंदबाजी से लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. वसीम बशीर के गेंदबाजी को देखने के बाद से कई लोग तो उनको भारता का दूसरा जसप्रीत बुमराह बता रहे हैं. वसीम बशीर ने जम्मू कश्मीर ही नहीं अब अपने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर पुरे देश में अपनी पहचान स्थापित कर ली है.

यहां देखें वीडियो-

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में कर सकते हैं डेब्यू

वसीम बशीर के खतरनाक गेंदबाजी और उनके 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार को देखने के बाद से क्रिकेट के प्रशंसक काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. कुछ लोग तो वसीम बशीर को जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी वसीम बशीर के स्पीड को देखकर हैरान हैं ऐसे में काफी हद तक चांस है कि उन्हें जल्द से जल्दी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

कुछ फैंस का तो मानना है कि इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं ऐसे में उससे पहले होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर उनको मौका देकर आगामी एशिया कप और विश्व कप के लिए एक विकल्प के तौर पर तैयार करना चाहिए. हालांकि, अब देखना ये है कि क्या वेस्टइंडीज दौरे पर BCCI आगामी एशिया कप और विश्व कप के नजरीए से वसीम बशीर को टीम इंडिया में मौका देती है या नहीं.

ALSO READ THIS- एशिया कप 2023 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, जडेजा कप्तान, रहाणे-संजू की वापसी, रिंकू को बड़ा मौका

- Advertisment -

Most Popular