WATCH : बीच मैदान पर भिड़े रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग, वीडियो हो रहा वायरल

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन पर खेले गए आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में पहली पारी के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर एक हैरान करने वाला वाक्या देखने को मिला जहां राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) रन आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से काफी निराश नजर आए।हालांकि, इन दोनों के बीच कुछ ज्यादा बीतचीत नहीं हो पाई क्योंकि रियान आउट होने के बाद सीधा पवेलियन लौट गए लेकिन उनके चेहरे को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह कितने गुस्से में थे.

Riyan Parag ने अपने गुस्से पर किया कंट्रोल

Riyan Parag

दरअसल हुआ कुछ यूं कि पहली पारी के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे अश्विन (Ravichandran Ashwin) के सामने गेंदबाज ने अंतिम गेंद वाइट फेकी तो उस दौरान दूसरे छोर पर खड़े रियान पराग (Riyan Parag) तुरंत रन लेने के लिए भागे लेकिन अश्विन पीछे विकेटकीपर की ओर देखते हुए रियान को मना करते रहे और जब तक अश्विन ने सामने देखा तब तक रियान अश्विन की क्रीज में आ चुके थे..

ऐसे में विकेटकीपर संजू सैमसन ने चालाकी दिखाते हुए गेंद को सीधे गेंदबाज के हाथों में फेका और फिर गेंदबाज ने रनिंग छोर की विकेट गिरा दी जिसके बाद रियान को आउट करार दिया गया क्योंकि अश्विन जो हैं अभी भी अपनी क्रीज से बाहर ही नहीं निकले थे। इसीलिए जो है रियान आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए।

गुजरात ने बनाई फाइनल में जगह

Riyan Parag

189 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही इस पहले क्वालीफायर में जीत कर अपनी फाइनल की टिकट कटा ली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को अभी एक और मौका मिलेगा जहां वो अब क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ 27 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी।

- Advertisment -

Most Popular