T20 World Cup 2022: मेलबर्न में India vs Pakistan के बीच खेले गये महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया है.

भारत को यह मैच जिताने में रन मशीन विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही है.

जहां हार्दिक पंड्या 37 गेंदों में 108 की बल्लेबाजी औसत से 40 रनों की शानदार पारी खेली.

वहीं, क्रिकेट के सम्राट किंग कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेल पिछले साल पाकिस्तान से मिली हार का बदला ले लिया है.

भारत की जीत के बाद विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, इस दौरान कोहली ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की और कहा की उन्होंने मुझसे खुद पर भरोसा रखने को कहा.

मैन ऑफ़ द मैच के बाद किंग कोहली ने कहा,

“यह वातावरण अदभुत है. हार्दिक ने कहा था कि भरोसा रखो… फिर आज मेरे पास कोई शब्द नहीं है."

"यहां पर खड़ा रहना शायद एक बहुत ही स्पेशल मोमेंट है. मैं पहले मानता था कि मेरी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई पारी सबसे बेहतरीन है...."

"लेकिन अब शायद मैं कहूंगा कि मेरी आज की पारी सबसे बेहतरीन है. मैं यहां पर मौजूद सभी दर्शकों का धन्यवाद कहना चाहूंगा."

"मैं जब संघर्ष कर रहा था तब वहां मौजूद सभी भारतीयों नेमेरे साथ दिया.” 

विराट भारत की जीत पर इतने भावुक हो गए कि उनके चेहरे पर जीत की खुशी के साथ आँखों में आँसू भी आ गये थे, वह बेहद धीमी आवाज में सहमे-सहमे से जवाब देते नजर आये.

जीत के बाद वह पल काफ़ी ज्यादा शानदार रहा जब कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान वराट कोहली को कंधें में उठा लिया था.

सिर्फ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये 3 खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा आसपास भी नहीं

Source: Getty