Source: Getty

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 15 साल बाद फिर से विश्व कप का खिताब जीतने की रेस में ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है. 

Source: Getty

टी20 विश्व कप में भारत ने पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाक के खिलाफ और दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला, इन दोनों ही मैचों में जीत भारत की हुई.

Source: Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेल जाएगा. 

Source: Getty

अगर किसी अनहोनी के कारण भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो कप्तानी का जिम्मा किस पर होगा?

Source: Getty

आइए, देखें ऐसे तीन खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के चोटिल होने पर भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. 

Source: Getty

अगर रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में चोटिल हो गए, तो निश्चित रूप से कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार केएल राहुल ही रहेंगे. 

#1   केएल राहुल

Source: Getty

इसका कारण है कि चयनकर्ता इन्हें पहले भी कई मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी दे चुके हैं.

Source: Getty

आईपीएल में भी यह पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान रहे हैं.

Source: Getty

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए आयरलैंड दौरे में कप्तानी की थी.

#2   हार्दिक पांड्या

Source: Getty

साल 2022 में आईपीएल में बतौर गुजरात टाइटन्स टीम का कप्तान रह कर टीम को अपने पहले ही सीजन में आईपीएल 2022 का खिताब जितया.

Source: Getty

वह आईपीएल और भारत के लिए खुद को एक बेहतर कप्तान साबित कर चुके हैं. ऐसे में अगर रोहित शर्मा विश्वकप 2022 में चोटिल होते हैं. 

Source: Getty

तो निश्चित ही भारतीय चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने के बारे में विचार कर सकते हैं.

सिर्फ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये 3 खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा आसपास भी नहीं

Source: Getty

Source: Getty

ऋषभ पंत ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से भारतीय टीम में अपनी एक अहम जगह बना ली है. वह वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं.

#3   ऋषभ पंत

Source: Getty

साथ ही ऋषभ पंत को आईपीएल में कप्तानी करने का एक अच्छा अनुभव भी मिल गया है. ऐसे में चयनकर्ता भविष्य में जरुर ऋषभ पंत को भारत का कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं.