23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2022 का 16वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने पाक को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
Source: Getty
इस महायुद्ध में भारत को विजय बनाने में पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या का बड़ा रोल रहा.
Source: Getty
इस मैच में क्रिकेट के सम्राट किंग कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेल पिछले साल पाकिस्तान से मिली हार का बदला ले लिया है.
Source: Getty
विराट कोहली को उनके इस बहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया था.
Source: Getty
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच जितने के लिए बिच मैच में अपना बल्ला बदल लिया था. इस बात का खुलासा खुद कोहली ने किया.
Source: Getty
"जीत के बाद रवि शास्त्री ने कोहली से सवाल किया कि उन्होंने किस तरह से रनरेट बढ़ाने की प्लानिंग की थी."
Source: Getty
रनरेट बढ़ाने का प्लान बताते हुए कोहली ने कहा,
"शुरुआत में हमारा प्लान था कि गैप में खेलेंगे, जिससे पाकिस्तान थोड़ा पैनिक हो और वे अपने फील्डरों को मैदान के अंदर ले आएं"
Source: Getty
"फिर मेरा प्लान था कि हम दो-दो रन निकाले और फिर उनके सिर के ऊपर से शॉट खेलें."
Source: Getty
"ऐसी परिस्थिति में मैच जितने के लिए बड़े शॉट्स खेलने की जरूरत होती है."
Source: Getty
"मैंने अपना बैट बदल दिया था मैं हल्के बैट से खेल रहा था क्योंकि पाकिस्तान के तीनों तेज गेंदबाज करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.”
Source: Getty
बीच मैच में विराट कोहली ने रनरेट बढ़ाने के लिए हलके बल्ले की जगह भारी बैट का प्रयोग किया, जिससे वह पाक की तेज गेंदों पर अच्छे शॉट खेल सके.
सिर्फ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये 3 खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा आसपास भी नहीं