yeh rishta kya kehlata hai cast yeh rishta kya kehlata hai mishti real name yeh rishta kya kehlata hai all characters name with photos yeh rishta kya kehlata hai gayu real name yeh rishta kya kehlata hai muskan real name yeh rishta kya kehlata hai actress name yeh rishta kya kehlata hai akshu real name ये रिश्ता क्या कहलाता है कलाकार, ये रिश्ता क्या कहलाता है के सभी कलाकारों का असली नाम yeh rishta kya kehlata hai serial ke sabhi kalakaro ke name-min

रिश्ता क्या कहलाता है के सभी कलाकारों का असली नाम, yeh rishta kya kehlata hai serial ke sabhi kalakaro ke name : स्टार प्लस के सभी शोज में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और हिट शो है. इस सीरियल का प्रसारण 12 जनवरी 2009 को पहला प्रसारण किया गया था. तब से लेकर आज तक ये शो की टीआरपी बढ़ती ही जा रही है.

इस शो को राजन शाही व डायरेक्शनकट्स प्रोड्क्शन ने किया है. इस शो आज 4000 एपिसोड पूरे कर लिए है. ये भारत का सबसे ज्यादा लम्बा चलने वाला एपिसोड है. इस सीरियल की कहानी राजस्थानी परिवार के जीवन पर आधारित है.

शुरुआत में अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करन मेहरा) पर यह शो आधारित शो था, लेकिन अब इस सीरियल को इनके बच्चे नायरा (शिवांगी जोशी) और नायरा का पति कार्तिक (मोहसिन खान) पर आधारित प्रेम कहानी के साथ दिखाया जा रहा है. यह सीरियल परिवार, परम्परागत विवाह और परिवार के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है.

आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सभी किरदारों का रियल नाम बताने जा रहे हैं, जिससे शायद अब तक आप लोग भी अंजान होंगे. आइए आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है के सभी कलाकारों का असली नाम बताते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी का असली नाम और जीवनी

ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी
ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी

इस सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिवांगी जोशी है. इनका जन्म 18 मई 1995 को हुआ था. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में इनके माता-पिता अक्षरा और नैतिक सिंघानिया है.

नायरा बचपन से ही बहुत चुलबुली और खुले विचारों की लड़की है. नायरा की शादी अपने प्रेमी कार्तिक गोयंकर से हो चुकी है. नायरा एक अच्छी पत्नी के साथ-साथ एक अच्छी माँ भी है. इन्होने इस सीरियल में एक ऐसी बहु का किरदार निभाया है, जो हर मुकाम में सबसे आगे है. शिवांगी जोशी इस सीरियल की लीड हिरोइन है.

2-मोहसिन खान 

मोहसिन खान एक अभिनेता और सहायक निर्देशक है. इन्होने कोएलांचल फिल्म में निर्देशन दिया था. मोहसिन ने स्टार प्लस के शो निशा और उसके कजिन से शुरुआत की थी.

इसके बाद प्यार तूने क्या किया, ड्रीम गर्ल, मेरी आशिकी तुझसे ही जैसे कई सीरियल किये है. आजकल मोहसिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में कार्तिक गोयंका की भूमिका निभा रहे है.

इस सीरियल में इनका किरदार एक स्टायलिश और अमीर घर के शहजादे का है, जो बहुत ही ज्यादा हैंडसम बॉय है. इस सीरियल में इनकी पत्नी नायरा, बेटा कायरव और घर के सभी सदस्य है.

ये भी पढ़ें: भाभी जी घर पर है सीरियल के सभी कलाकारों का जीवन परिचय

3-शेहजाद शेख 

शेहजाद शेख इस सीरियल से पहले ‘बेपन्हा इश्क’ में नजर आ चुके है. इस सीरियल में इन्होने अर्जुन हुड्डा का किरादार निभाया था.

शेहजाद रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा कुल है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में ये नायरा के भाई नक्श सिंघानिया की भूमिका निभा रहे है.

नक्श एक बहुत ही समझदार और अपनी बहन को बहुत ही प्यार करने वाला भाई है, जो अपनी बहन की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकता है.

4-मोहेना सिंह 

मोहेना सिंह का जन्म 1988 को हुआ था. इस सीरियल में मोहेना कार्तिक की बहन और नक्श सिंघानिया की पत्नी कीर्ति का करेक्टर निभा रही है.

कीर्ति का किरदार इस सीरियल में एक ऐसी लड़की का है, जो अपने पहले पति की वजह से घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी है और ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुकी है, जिसमें हर एक महिला अपना सब कुछ खो देती है.

हालांकि कीर्ति की जिन्दगी में दुबारा खुशियां आई है. कीर्ति की शादी नक्श (नायरा के भाई) से हो चुकी है. कीर्ति अपनी जिन्दगी में दुबारा शादी करके बहुत खुश है. अब वो बहुत ही समझदार और पारिवारिक महिला बन चुकी है.

यह भी पढ़े : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता जी के बने हैं टिक-टॉक पर फेक अकाउंट्स, फैन्स को दी जानकारी

5-पंखुड़ी अवस्थी

पंखुड़ी अवस्थी का जन्म 1991 को हुआ था. पंखुड़ी इस सीरियल के अलावा एक फिल्म भी कर रही है. पंखुड़ी दर्शको को रजिया सुल्तान की भूमिका में भी नजर आ चुकी है.

पंखुड़ी इस सीरियल में कार्तिक की दूसरी पत्नी वेदिका के किरदार को निभा रही है. इन्होने इस सीरियल में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो पहले पैसों की खातिर कार्तिक से शादी करती है.

बाद में धीरे-धीरे ये कार्तिक को चाहने लगती है, लेकिन वेदिका के बारे में जैसे ही नायरा और कार्तिक को पता चलता है कि ये कार्तिक से धोखा कर रही है, तो नायरा और कार्तिक वेदिका की सच्चाई पूरे परिवार को बता देते हैं.

6-नियति जोशी


नियति जोशी एक फिल्म अभिनेत्री और टीवी कलाकार है. इन्हें 2006 में जी टीवी के शो ‘घर की लक्ष्मी बेटियाँ’ में देखा गया था. आजकल ये स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक गोयंका की सौतेली माँ स्वर्णा का किरदार निभा रही है.

इस सीरियल में इन्होने एक ऐसी माँ का करेक्टर प्ले किया है, जो अपने बच्चे का सच छुपाकर अपनी बहन के बच्चों कार्तिक और कीर्ति की परवरिश करती है, लेकिन बचपन से ही कार्तिक अपनी माँ से नही बोलता है. बाद में धीरे-धीरे ये अपनी सौतेली माँ को पसंद करने लगता है.

7-सचिन त्यागी 

सचिन त्यागी इस सीरियल से पहले स्वरागिनी सीरियल में शेखर की भूमिका में नजर आ चुके है. इनका जन्म और शिक्षा मेरठ में हुआ है.

रियल लाइफ में इनके परिवार में इनकी पत्नी रक्षंदा खान त्यागी है, इनकी तीन बेटिया भी है. जिनका नाम परी, साध्वी और इनाया त्यागी है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में सचिन मनीष गोयंका का किरदार निभा रहे है. मनीष कार्तिक और कीर्ति के पिता है, जो बहुत बड़ी गोयनका कम्पनी के मालिक है.

इनका किरदार एक ऐसे अमीर व्यक्ति का है, जो बचपन में अपने बच्चों को काम के सिलसिले में प्यार ना दे सका, लेकिन बढ़ते समय के साथ आज सब कुछ ठीक हो गया है. ये अपने परिवार और बच्चों का खूब ख्याल रखते है.

8-लता सभरवाल

लता फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी की भी सफल अभिनेत्री के नाम से जानी जाती है. इनका जन्म 1975 को मुंबई में हुआ था. लता ने विवाह, प्रेम रतन धन पायो जैसी कई फिल्मो में काम किया है.

रियल लाइफ में इनके पति का नाम संजीव सेठ है. इनका एक बेटा है. 2009 में आये इस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लता ने अक्षरा की माँ की भूमिका निभाई थी, जो आज भी नायरा की नानी के किरदार को निभा रही है.

9-पूजा जोशी 

पूजा जोशी एक टेलीविजन अभिनेत्री के साथ-साथ कई फिल्मो में भी काम कर चुकी है. इन्होने 2006 में धरती की वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान से डेब्यू किया था.

इस धारावाहिक में पूजा ने संयोगिता का किरदार निभाया था. बाद में रिप्लेस होने के बाद इन्होने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वर्षा नाम की लड़की का किरदार निभाया.

ये अक्षरा (नायरा की माँ) की दोस्त होती है, जो अक्षरा के भाई से शादी करती है. इस सीरियल से काफी हिट हुई पूजा ने 25 नवम्बर 2015 को अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. आज उनकी एक महीने की बेटी है. जिसका नाम रिद्धिमा है.

यह भी पढ़े : शेखर सुमन ने साल 54 की उम्र में किया गजब का बॉडी ट्रांस्फोर्मेसन, देख हर कोई हैरान

10-क्षिति जोग 

क्षिति जोग एक टेलीविजन अदाकारा है, जो फिल्मो में भी काम कर चुकी है. इनका जन्म 1 जनवरी 1983 को मुंबई में हुआ था.

इनके पिता बहुत बड़े मराठी कलाकार अनंत जोग और माता भी मराठी कलाकार उज्वला जोग थी. घर से ही इन्हें टीवी सीरियलों में जाने की प्रतिभा थी.

इन्होने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस सीरियल से पहले जी टीवी के ‘घर की लक्ष्मी बेटिया’ में पार्वती का किरदार निभाया था, जिसमे इन्हें काफी पसंद किया गया था.

अब ये स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की दादी का किरदार निभा रही है, जो एक वैद है. अपनी घरेलू दवाइयों से सबका इलाज करती है.

11-अली हसन  

अली दूरदर्शन के धारावाहिक कयामत में नजर आ चुके है. इन्होने कृष्णा कॉटेज फिल्म में भी काम किया है. फिल्मों से लेकर टीवी के कई सीरियलों में काम कर चुके अली हसन ये रिश्ता क्या कहलाता है में अखिलेश गोयंका का किरदार निभा रहे है.

इस सीरियल के अलावा इन्होने कई फिल्मों में भी काम किया है. अली इस सीरियल में मनीष गोयनका के छोटे भाई है. इनकी पत्नी का नाम सुरेखा और दो जुड़वाँ बेटे है. जिनका नाम लव और कुश है.

12-स्वाति चिटनिस 

स्वाति एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है, जिन्होंने मुख्य तौर पर सिनेमा में काम किया है. ये कई फिल्मों में काम कर चुकी है. जिनमे रज्जो, रोड टू संगम आदि फिल्मे है.

स्वाति ने ‘इस प्यार को क्या नाम दू’ और ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में काम किया है. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में वो सुहासिनी गोयनका (कार्तिक की दादी) की भूमिका कर रही है, जो एक अन्धविश्वासी महिला है. हर काम में मुहूर्त निकाले बिना कुछ काम नहीं करती है. इनकी एक्टिंग सभी को पसंद आ रही है.

13-समीर ओमकार

समीर ओमकार एक स्टाइलिश और हैंडसम युवा है. ये पारुल चौहान और सारा खान स्टारर सीरियल ‘विदाई’ के सुपरवाइजिंग प्रोडयूसर रह चुके है और थिएटर प्ले कर चुके है.

इस शो से वो टीवी पर एंट्री ले रहे है. स्टार प्लस के सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ये सुहासिनी के सबसे छोटे बेटे समर्थ गोयनका का किरदार कर रहे है, जो कार्तिक का चाचू है. इस शो में इनकी शादी गायु, जो कि नायरा की बुआ की बेटी और दोस्त है, उससे हो चुकी है.

14-शिल्पा रायजादा 

शिल्पा रायजादा एक टीवी ऐक्ट्रेस है. इनका जन्म 20 जनवरी 1982 को भोपाल में हुआ था. इन्हें बचपन से ही अभनेत्री बनने का सपना देखा था. इनकी शिक्षा भी भोपाल में ही कम्प्लीट हुई है. इन्होने 2010 में कृष्णाबेन खाकरवाला से शुरुआत की थी.

इसके बाद जी टीवी के शो जोधा अकबर में शेहनाज का किरदार किया था और एंड टीवी के शो ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल’ में भी काम किया है.

शिल्पा आजकल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सुरेखा गोयनका (अखिलेश की पत्नी) की भूमिका निभा रही है. जिसमे इन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे है.

यह भी पढ़े : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू सेना के बच्चों से जुड़ी कुछ रोचक बातें

15-राधिका छाबड़ा

राधिका छाबड़ा एक टेलीविजन अभिनेत्री है. राधिका लुधियाना शहर से है. राधिका 2013 से सरोज खान, क्राइम पेट्रोल, डेटिंग इन द डार्क और जिन्दगी कैसी ये पहेली में नजर आ चुकी है.

अब ये स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लिसा का किरदार कर रही है. लिजा अपने बॉयफ्रेंड की वजह से परेशान है, वो अपनी दोस्त नायरा से मदद मांगती है, तो नायरा तैयार हो जाती है.

लिजा सुरेखा के पति अखिलेश को डेट कर रही है, लेकिन इस बात को कोई नही जानता है ना ही नायर जानती है कि जिस इंसान को वो सबक सिखाने वाली है वो कोई और नही बल्कि उसके चाचा ससुर है.

ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों का असली नाम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *